मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डी समिति लाइनपार में पुलिस चौकी के सामने मतदाता जागरूकता सम्बंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्वीप कॉर्डिनेटर प्रीतम सिंह एवं नवनीत गोस्वामी के अतिरिक्त स्वीप एंबेसडर (दिव्यांग) चिम्मन सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति विद्यालय , लाईन पार मुरादाबाद के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बंधी नुक्कड़ नाटक किया गया, नाटक के माध्यम से छात्रों ने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके या 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को आपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराने, सूची में संशोधन कराने या नाम कटवाने सम्बंधी जानकारी नागरिकों को दी।
छात्र अपने हाथों में मतदाता जागरूकता सम्बंधी स्लोगन की तख्तियां लिए थे।इस अवसर पर स्वीप एंबेसडर (दिव्यांग) चिम्मन सिंह ने भी नागरिकों से मतदाता जागरूकता का गाना गा कर अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की।
विद्यालय प्रधानाचार्या संगीता ने सभी नागरिकों से अपील की, कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम शामिल होने से वंचित न रहे, क्योंकि अंतिम तिथि 9 दिसंबर है।नुक्कड़ नाटक का निर्देशन कादम्बिनी वर्मा के निर्देशन तथा साउंड व अन्य व्यवस्था ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ संतोष, जितेन्द्र सिंह ,डॉ अमन सिंह चाहल, डॉ सतीश कुमार का विशेष योगदान रहा।नुक्कड़ नाटक के अवसर पर मण्डी समिति कर्मचारी रेखा रानी,महादेवी,सत्यवीर सिंह,मुकेश पाल सिंह,राधेश्याम मौर्य भी मौजूद रहे।
स्वीप कॉर्डिनेटर प्रीतम सिंह एवं नवनीत गोस्वामी, हिमांशु यादव भी उपस्थित रहे।
Dec 06 2023, 15:30