बलरामपुर चीनी मिल यूनिट के तुलसीपुर इकाई पेराई सत्र 2024 का हुआ शुभारंभ
बलरामपुर / तुलसीपुर। जनपद बलरामपुर के बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड के यूनिट तुलसीपुर के पेराई सत्र 2024 का बड़े धूमधाम से मंत्रोउच्चार के साथ शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर शक्ति पीठ देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, राकेश सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ,सचिव गन्ना समिति तुलसीपुर आनंद प्रकाश दुबे, सचिव गन्ना समिति बलरामपुर अविनाश सिंह ,वैष्णव ,विकास , राकेश कुमार वर्मा ,सुनील सिंह, किसान नेता अनु सिंह, मनराज सिंह, सतनारायण मिश्रा, पूर्व गन्ना समति अध्यक्ष अकील अहमद, योगेंद्र सिंह ,धर्मवीर सिंह ,अशोक सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह ,संजय श्रीवास्तव, उमंग पाल सिंह,के साथ तुलसीपुर चीनी मिल से अधिकारी विनोद मलिक इंजीनियर , रविंद्र जायसवाल ,दीप सिंह उत्पादन हेड विपिन कुमार और कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थित रही ।प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया इस बार 72 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य है ।
उन्होंने किसानों को साफ-साफ तथा ताजा गन्ने उगाने और लाने की अपील किया है ।सुजीत कुमार ने बताया कि किसानों का गन्ना भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा सभी आए हुए अतिथियों का आशीष सिंह सहायक महाप्रबंधक ने स्वागत किया और आभार प्रकट किया है।
Dec 06 2023, 15:14