इन राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है यह गैंग, ऐसे चढ़ा मुरादाबाद पुलिस के हत्थे
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। देश के कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को थाना पाकबड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है, हाल ही में इस अन्तराज्यीय गिरोह ने झारखंड रांची में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, रांची में की गई चोरी के माल सहित पाकबड़ा थाना पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को चैकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पाकबड़ा थाना पुलिस ने अन्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग 42 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात और लगभग 80 हजार रुपए कीमत के चांदी के जेवरात, तीन घड़ियां व 35380 रुपए की नगदी व ताला तोड़ने के उपकरण, दो अवैध तमंचे, एक चाकू और एक होंडा जैज़ कार बरामद की है।
एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने रिजर्व पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर अन्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि थाना पाकबड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मूल रूप से गाजियाबाद जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलाभट्टा निवासी नदीम पुत्र यूनुस कुरैशी,गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन निवासी जावेद पुत्र यामीन और गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के पसौडा के रहने वाले तहूर उर्फ ताहिर उर्फ तोमर पुत्र इकबाल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 600 ग्राम के जेवरात सोने के लगभग 42 लख रुपए कीमत के,1 किलो चांदी के जेवरात लगभग 80 हजार रुपए कीमत के, फर्जी कागजात,तीन घड़ियां, व 35380 रुपए की नगदी, ताला तोड़ने के उपकरण, दो अवैध तमंचे मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर,एक चाकू नाजायज, एक कार होंडा जैज़ बरामद की गई है।
पकड़े गया आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह लोग बंद घरों, फ्लैटों में चोरी करते हैं, उनके पास से बरामद हुए चोरी के माल के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह चोरी रांची झारखंड के डोरंडा थाना क्षेत्र के सरस्वती बेला सोसाइटी के फ्लैट से 29 नवंबर 2023 को ताला तोड़कर की थी, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को आगे बताया कि वह लोग अपनी कार से सोसाइटी में जाकर बंद घरों कि रैकी करते हैं तथा जिस घर में ताला लगा होता है उसे ही वह लोग निशाना बनाते हैं, तीनों आरोपियों ने रांची व जमशेदपुर, आदित्यपुर में चोरी करके माल आपस में बांटकर आज वह लोग वापस अगली चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे और चोरी के माल को बेचने की फिराक में थे।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले वह गाजियाबाद, दिल्ली, कोलकाता में भी इस तरह की अनेकों चोरियां कर चुके हैं और पूर्व में जेल भी जा चुके हैं, तीनों आरोपियों की आपस में मुलाकात जेल में हुई थी। बरामद फर्जी आधार कार्ड,डीएल आदि के बारे में जानकारी देते हुए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह फर्जी डीएल, आधार कार्ड वह लोग अपनी असली पहचान छुपाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
Dec 05 2023, 18:28