परीक्षा परिणाम घोषित न होने से गुस्साएं छात्र- छात्राओं ने कॉलेज में किया जमकर प्रदर्शन
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर अपना रोष व्यक्त करते हुए कॉलेज में जमकर हंगामा करते हुए अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को सौपा है, और शीघ्र से शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित कराए जाने की मांग को उठाया है।
बीए और एमए के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि अभी तक उनके द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, ऐसे में छात्रा- छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि इस संबंध में विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों द्वारा दिया गया ज्ञापन दिया जाएगा और विद्यार्थियों की समस्या से कुलपति को अवगत कराया जाएगा, वहीं प्राचार्य ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में कर्मचारियों को भेजा भी जाए तब भी कोई काम वहां नहीं होता है।
महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज की छात्रा मुस्कान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह महाराजा पीजी कॉलेज की छात्रा हैं, डेढ़ महीना हो चुका है द्वितीय सेमेस्टर और फोर्थ सेमेस्टर का और एमए वालों का अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, हम लोगों को काफी परेशानियां हो रही है, हम लोग दूर दराज गांवों से आते हैं।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते परेशानियां हम छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है,हमने आज फिर प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेज कर अपना रिजल्ट शीघ्र घोषित करने की मांग को उठाया है।
वही महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर वालों का रिजल्ट नहीं आया है, इसके लिए बच्चों ने उन्हें कुलपति के नाम ज्ञापन दिया है, यह ज्ञापन विश्वविद्यालय में भेज कर बच्चों की समस्याओं को रखा जाएगा।
Dec 05 2023, 17:24