सड़क के किनारे मिला लावारिस हालत मे नवजात ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने पहुंचाया अस्पताल
संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हैसर बाजार में टीवीएस एजेंसी के पास देर रात 8 माह के नवजात बच्चे को लोगों ने रोते देखा। इसके बाद सभासद सीमा मौके पर पहुंच गई ।
सभासद सीमा ने इसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि को दे दी। देर रात होने के बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि और प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी निलमणी मौके पर पहुंच गए।
अपनी निगरानी में वह आठ माह के नवजात का सीएचसी हैसर पर इलाज कराना शुरू कर दिए । लेकिन नवजात की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसके बाद डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई।
पूरी प्रक्रिया के दौरान लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि डाक्टरों और सभासद के संपर्क में बने रहे । जैसे सूचना मिली कि नवजात की मौत हो गई है उसके बाद विधिक कार्यवाही के लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर अनिल कुमार के निर्देशन पर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया।
इस दौरान रात्रि 12:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि लगातार पूरे मामले को लेकर सक्रिय नजर आए । उनके मानवता भरे इस कार्य की काफी सराहना हो रही है।
Dec 05 2023, 14:26