नीरज चोपड़ा ने दी जसमीत बुमराह को काम की सलाह, जैवलिन के अनुभव के आधार बताया कैसे बढ़ाएं बॉलिंग की स्पीड
#neeraj_chopra_advised_to_jasprit_bumrah_how_he_can_increase_his_bowling_speed
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़े काम की सलाह दी है।नीरज चोपड़ा ने बुमराह को गेंदबाज़ी की रफ्तार बढ़ाने के ले जरूरी सलाह दी है। नीरज चोपड़ा ने अपने जैवलिन थ्रो के अनुभव के आधार पर जसमीत बुमराह को ये सलाह दी है।जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। बुमराह करीब 135 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी कराते हैं, जिसे बढ़ाने के लिए भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने उन्हें खास मंत्र दिया है।
नीरज चोपड़ा ने बुमराह को अपना पसंदीदा गेंदबाज़ बताया। उन्होंने कहा कि बुमराह का बॉलिंग एक्शन काफी अनोखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैवलिन स्टार ने बुमराह को गेंद की रफ्तार बढ़ाने के बारे में सलाह देते हुए कहा, मुझे लगता है कि उन्हें अपना रनअप लंबा करना चाहिए, जिससे उनकी गेंद की रफ्तार बढ़ सके। उन्होंने आगे कहा, वो अपने जैवलिन के तजुर्बे से ये बात बता रहे हैं। हम अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि बॉलर्स को अपनी रफ्तार कैसे बढ़ानी चाहिए। वो अगर अपना रनअप थोड़ा पीछ कर लें तो ये हो सकता है।
29 साल के बुमराह ने अब तक 30 टेस्ट में 128 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 62 टी20 में 74 विकेट लिए हैं। नीरज की बात करें तो 2023 उनके लिए शानदार रहा था। वह विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। नीरज भारत के महान एथलीट्स में से एक हैं। एशियाई खेलों में उन्होंने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नीरज का अगला बड़ा असाइनमेंट 2024 पेरिस ओलंपिक है।
बता दें इस बार टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और इस मैच का लुत्फ लेने के लिए नीरज चोपड़ा भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिखाई दिए थे। चोपड़ा ने कहा कि मैंने मैच का आनंद लिया लेकिन अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती तो निश्चित ही वह बहुत ज्यादा खुश होते।
Dec 05 2023, 13:57