अमन हत्याकांड की जांच को लेकर जेल एआईजी हमीद अख्तर पहुंचे धनबाद मंडल कारा
Dhanbad :- जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद एक तरफ जहां उपायुक्त ने सिटी एसपी, एडीएम विधि व्यवस्था और अपर समाहर्ता के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है वहीं दूसरी तरफ सोमवार को हत्याकांड की जांच को लेकर जेल एआईजी हमीद अख्तर, डीसी, एसएसपी, डीडीसी समेत कई अधिकारी पुलिस बल के साथ धनबाद मंडल कारा पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए हैं.
साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार की तलाश कर रहे हैं.
धनबाद मण्डल कारा में बंद शार्प शूटर अमन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी उसके पुराने गुर्गे आशीष रंजन ने ली है. आशीष रंजन एक समय अमन सिंह के लिए काम किया करता था. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक अमन के बड़े भाई ने बताया कि आशीष रंजन ने ही उनके भाई की हत्या की है. सभी मामलों की वो सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
मण्डल कारा में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मार कर हत्या के बाद कई सवाल अब भी उलझे हुए हैं. जेल में असलहा पहुंचना तो पहुंचा कैसे. हत्या में प्रयुक्त हथियार का बरामद नहीं होना. और हत्या का कारण.हालांकि रांची से आई टीम सभी मामलों पर जांच पड़ताल करने मे जुट गई है.
Dec 05 2023, 12:56