इंडिया” गठबंधन को बड़ा झटका!, 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार
#cmnitishkumarwillnotattendtheindiaalliance_meeting
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन को जोर का झटका लगा है। दरअसल, इंडिया गठबंधन को बनाने और पूरे विपक्ष को एक मंच पर लाने वाले जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में होने वाली गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है।
ममता बनर्जी और अखिलेश भी नहीं होंगे शामिल
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद सियासी उठा पटक जारी है। 'इंडिया' गठबंधन में इसको लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच खबर मिल रही है कि 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। पूरे विपक्ष को एकजुट कर इंडी गठबंधन बनाने में एकजुट की भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब इससे दूरी बनाते दिख रहे हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पहले ही बैठक में शामिल नहीं होने का इशारा कर दिया गया है। ऐसे में अगुवा भी भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार का इस बैठक में शामिल नहीं होना काफी चौंकाने वाला है।वहीं, इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होंगे।
जदयू नेता यह कारण बता रहे
इधर, जदयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार के जाने या नहीं जाने के विषय पर अब तक बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, जदयू के नेता का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। उन्हें वायरल बुखार हुआ था। इनदिनों उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल नहीं हो रहे। जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा इस बैठक शामिल होंगे। इधर, राजद की ओर से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे।
विपक्षी गुट की पहली बैठक इसी साल 23 जून को पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई थी। दूसरी पिछले महीने 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। इसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक हुई थी। इसके बाद कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक होती रही है। वहीं, अब चौथी बैठक दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम का मुद्दा उठेगा। बता दें कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस लड़ी। 'इंडिया' गठबंधन के अन्य दलों की इन चुनावों में कोई भूमिका और भागीदारी नहीं थी।
Dec 05 2023, 12:12