खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत, गुपचुप हुआ अंतिम संस्कार, जानें भिंडरावाले से क्या था कनेक्शन
#khalistaniterroristlakhbirsinghrodediedin_pakistan
खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखबीर की हार्ट अटैक के चलते मौत हुई है।सूत्रों के मुताबिक, लखबीर सिंह रोडे की 2 दिसंबर को पाकिस्तान में हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई। खबर लीक ना हो इसके चलते चोरी छिपे पाकिस्तान में सिख रीति-रिवाज से लखबीर सिंह रोडे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लखबीर सिंह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था।
पंजाब में आतंकी गतिविधियों में रहा शामिल
लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर भारत के खिलाफ पंजाब में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। लखबीर सिंह रोडे भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन को पाकिस्तान से संचालित कर रहा था।
पाकिस्तान में थे लखबीर के कई ठिकाने
लखबीर सिंह रोडे ड्रोन के जरिये भारत में आरडीएक्स भेजने के अलावा कई संगीन मामलों का आरोपी है। खुफिया एजेंसियों के रिकॉर्ड के मुताबिक लखबीर के पाकिस्तान में कई ठिकाने थे। इनमें वह अलग-अलग समय में रहता था। प्रमुख ठिकानों में टाउनशिप क्षेत्र, हालौल, अमोल थियेटर लाहौर, हाउस नंबर 20, पीआईए कॉलोनी, डिफेंस लाहौर हैं।
पंजाब में तैयार कर रखा था स्लीपर सेल का नेटवर्क
लखबीर सिंह रोडे ने ड्रोन के जरिये पंजाब में टिफिन बम भेजे थे। इनका मकसद पंजाब में दहशत फैलाना था। एनआईए की जांच में सामने आया था कि रोडे ने पंजाब में जबरदस्त स्लीपर सेल का नेटवर्क तैयार कर रखा था। 200 के करीब युवाओं को जोड़ा जा चुका था। टिफिन बम बरामद होने के बाद भी एजेंसियां काफी हिस्सा इसलिए नहीं खोज पाई हैं, क्योंकि स्लीपर सेल ने टिफिन बम एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा दिए थे और इसकी जानकारी आज तक एजेंसियों को नहीं मिल पाई है।
एनआईए ने रोडे की संपत्ति की थी सील
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के समय रोडे जबरदस्त चर्चा में आया था। रोडे ने ही अमृतपाल सिंह को अपने गांव में पनाह दी थी। बता दें कि एनआईए ने पंजाब के मोगा के रोडे गांव में पाकिस्तान में बैठे आतंकी लखबीर सिंह रोडे की करीब 43 कनाल जमीन सील कर दी थी। एनआईए ने रोडे पर साल 2021 में लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट करने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया था।
Dec 05 2023, 11:39