/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634730917896970.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634730917896970.png StreetBuzz निर्वाचक नामावली को लेकर समीक्षा बैठक एडीएम ने कसे पेंच Ambedkarnagar
निर्वाचक नामावली को लेकर समीक्षा बैठक एडीएम ने कसे पेंच

अंबेडकर नगर। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 को लेकर प्रशासन तेज रफ्तार से जुटा हुआ है। कोई भी अर्ह मतदाता छूट न जाए, इसके लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण से लेकर फॉर्म 6,7 और 8 के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ने का काम जोर-शोर से किया जा रहा।

इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश सिंह के निर्देशानुसार एडीएम सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 की गहन समीक्षा की गई।सेक्टर एक से पचास तक के सेक्टर मजिस्ट्रेट और कर्मचारी इस बैठक में मौजूद रहे।

बूथवार गहन समीक्षा के दौरान एक बूथ पर कोई भी फार्म 8 का फॉर्म नहीं मिला वहींसमीक्षा के दौरान मानक से अधिक मिले फॉर्म की स्थलीय जांच के निर्देश के साथ डीएम ने डोर टू डोर जाकर छूटे मतदाताओं से फॉर्म भराने के सख्त निर्देश दिए।साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने अपने बीएलओ सुपरवाइजर की मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक फॉर्म 6,7,8 एकत्रित कराएं।

रासेयो शिविर का समापन, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने जगाई देश सेवा की अलख

अंबेडकरनगर ।शिक्षा, खेल और पाठ्येत्तर क्रियाकलापों में अग्रणी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में एनएसएस की दो इकाइयो में कुल 100 स्वयमसेवकों का विशेष शिविर राजेसुलतानपुर अंतर्गत संस्कृत पाठशाला में आयोजित किया गया था जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता गांधी स्मारक संस्कृत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम दुबे ने की।

 मुख्य अतिथि के रूप में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कप्तानसिंह शामिल हुए। रासेयो शिविर के समापन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र तथा राजेश मिश्रा रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प प्रवचन और दीप प्रज्वल एवं सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत से हुई। कार्यक्रम का संचालन मानसी पांडे और खुशी मद्धेशिया ने किया समारोह में आस्था गुप्ता, अर्चना यादव, गुलिस्ता बानो और सांघवी सिंह ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

शिविर के विभिन्न क्रिया कलापों के समापन के अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदयराज मिश्र ने गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए देशहित को सर्वोपरि बताया और राष्ट्रहित के लिए सर्वस्व न्योछावर करने हेतु स्वयं को प्रस्तुत करने को सर्वोच्च और महनीय उद्देश्य के लिए संकल्पित होने की अपील की।

लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का संकल्प दिलाया गया

अंबेडकरनगर । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगातार 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सांगठनिक तैयारी में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में वाेटर चेतन महा अभियान को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने नये मतदाताओं को जोड़ने के काम में सहभागिता निभाते देखे जा रहे।

इसी क्रम में नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में जलालपुर तहसील के वाजिदपुर स्थित बूथ पर दर्जनों की तादाद में नए मतदाता फॉर्म जमा करने के साथ साथ न केवल इलाके में सघन जन संपर्क कर वोट के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई साथ ही मंडल के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का संकल्प दिलाया गया।इस अवसर पर नृपेंद्र मौर्य, देवेंद्र मिश्रा समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दहेज प्रताड़ना को लेकर पुलिस के द्वार पहुंची विवाहिता,लगाई गुहार

अंबेडकर नगर।शादी के बाद लाखों रुपए,बुलेट मोटर साइकिल और सोने की चेन की मांग को लेकर प्रताड़ित की जा रही महिला ने ससुराली जनों के विरुद्ध न्याय की गु हार लगाई है।

सम्मनपुर थाने के सुलहन तारा गांव की अफसाना ने पति शाहिद,ससुर नूरुल हसन, सास मसूदन निशा समेत अन्य पर आरोप लगाते हुए दी गई तहरीर में बताया है कि वह बीते 2020 में हुए निकाह में रुखसत होकर ससुराल गई थी।ससुराल वाले निकाह में उपहार स्वरूप मिले दान दहेज से खुश नहीं थे।

दो लाख रुपए,बुलेट गाड़ी,सोने की चेन की अतिरिक्त मांग को लेकर लगातार मारपीट की जाती रही।मौका पाकर ससुरालियों द्वारा पीड़िता को कमरे में बंद कर मारपीट की गई और सास द्वारा गला दबाकर मार डालने का प्रयास किया।

आसपास के लोगों ने पहुंचकर किसी तरह जान बचाई और पीड़िता अपने मायके पहुंच सकी।

पीड़िता की तहरीर पर पति समेत ससुराली जन के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

घर में घुसी तेज रफ्तार अनियंत्रित मारुति,फैली अफरातफरी

अंबेडकरनगर। बीती आधी रात को अनियंत्रित कार घर में घुस जाने से अफरा तफरी फैल गई। वही कर की चपेट में आकर चार बकरियो की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन को अभिरक्षा में ले लिया।

प्रकरण तहसील आलापुर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरियांव बावली चौक का है। जहां प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती मध्य रात्रि में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार मारुति कार शाहबान के घर में घुस गई।दुर्घटना में गजाला, कमाल अशरफ,और मन्नू गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना में कार की चपेट में आकर चार बकरियां भी मर गईं।

टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस पास के रहवासियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को दबोच लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के हवाले कर दिया हैं।वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

दोहरे हत्याकांड में 10 को आजीवन कारावास की सजा

अंबेडकरनगर।दो वर्ष पूर्व हुए डबल मर्डर मामले के 10 आरोपियों को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।मतदाता सूची में नाम बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में वर्ष 2021 में राजेसुल्तानपुर थानांतर्गत हुई इस घटना में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 2 भाइयों अनिल मिश्र और सुरेंद्र नाथ मिश्र की हत्या कर दी गई थी।उस वक्त इस दुस्साहसिक हत्याकांड से हड़कंप मच गया था।

ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित इस मामले में दो वर्ष तक चले मुकदमे के बाद फैसला आया।मुकदमे में अमित सिंह, जगदंबा सिंह,चंद्रशेखर, संतोष, चंद्रभान, भरत यादव, नागेंद्र पांडेय, राजीव पांडेय,डब्लू पांडेय और छोटई यादव को एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

समीक्षा बैठक में ऋण योजनाओं को लेकर बैंक अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश

अंबेडकर नगर।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सितंबर तिमाही में सभी बैंकों के परफॉर्मेंस की गहन समीक्षा की गई तथा बैंकों को रोजगार पर योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया।

सीडीओ अनुराग जैन की मौजूदगी में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने केसीसी ऋण लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए सघन अभियान चलाने और ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के लिए सभी बैंकों को और अधिक ऋण वितरण करने के लिए निर्देश दिया।

शिक्षा लोन,मुद्रा योजना, एचएसजी,एनआरएलएम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु 31 दिसंबर तक का समय देते हुए बगैर लापरवाही लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया।

इस दौरान एडीएम डॉक्टर सदानंद गुप्ता,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर समेत बैंकों के डीसी समेत अधिकारी मौजूद रहे।

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर गिरी गाज,विद्युत विभाग के जेई निलंबित

अंबेडकरनगर।एकमुश्त समाधान योजना समेत विभागीय क्रियाकलापों में लापरवाही की शिकायत पर जेई के ऊपर कारवाई की गाज गिरी है। अधीक्षण अभियंता एपी वशिष्ठ ने अधिशाषी अभियंता की रिपोर्ट पर अकबरपुर विद्युत वितरण खंड में तैनात जेई उदय प्रताप चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबद्ध कर दिया है।

योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर अधीक्षण अभियंता ने एक एसडीओ और पांच अवर अभियंताओं को भी कार्य में लापरवाही को लेकर नोटिस जारी किया है।

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अंबेडकर नगर अम्बा प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना समेत विभागीय क्रियाकलापों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

जनपद में ओटीएस के पहले चरण में योजना को लेकर उपभोक्ताओं में खासा रुझान रहा।अब दूसरे चरण में एक दिसंबर से पंद्रह दिसंबर तक उपभोक्ताओं के पंजीकरण में और गति आने की उम्मीद है।

उन्होंने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने की अपील की और विभागीय कर्मचारियों को पूरी तन्मयता से योजना के क्रियान्वयन की ताकीद की अन्यथा की दशा में कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।

अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी,दर्ज हुआ मुकदमा

अंबेडकरनगर ।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम द्वारा नायब तहसीलदार और पुलिस बल के साथ जहांगीरगंज कस्बे में चल रहे एक अवैध सोनोग्राफी सेंटर पर औचक छापेमारी की गई।स्वास्थ्य विभाग को मिली शिकायत पर विभाग ने एक्शन लेते हुए छापा मारा।

छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करने वाले प्रतिष्ठानो के संचालकों में अफरातफरी मची रही।अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी के दौरान टीम को टेक्नीशियन अल्ट्रासाउंड करते हुए मिला जो कि मौका पाकर फरार हो गया।टीम ने मौके पर मिली अल्ट्रासाउंड मशीन लैपटॉप प्रिंटर आदि उपकरण को अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया।

टीम की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों संचालक अशोक मौर्या,कर्मी सूरज, रविंद्र टेक्नीशियन अली खान समेत मकान मालिक के विरुद्ध धोखाधड़ी,औषधि नियंत्रण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*एडीजे ने परखी ग्राम न्यायालय की व्यवस्थाएं, मौजूद रहे अधिकारी*

अंबेडकर नगर- जलालपुर ब्लॉक स्थित कृषि भवन में बन रहे ग्राम न्यायालय का एडीजे समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीजे आशीष वर्मा और कोर्ट मैनेजर अमित वर्मा ने कोर्ट परिसर की बिजली व्यवस्था,फर्नीचर,विश्राम कक्ष और ग्राम न्यायालय में संचालित होने अन्य कार्यो के लिए निर्धारत कमरे की व्यवस्था का निरीक्षण कर चल रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बीते कई वर्षों से ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर प्रयासरत मौजूदा बार एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए न्यायालय स्थापना से ग्रामीण वादकारियों को सहूलियत मिलने की बात कही।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह,तहसीलदार संतोष कुमार,नायब तहसीलदार हुबलाल, क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार,नगर पालिका लिपिक अज्ञाराम वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।