कभी इंदिरा गांधी के थे सिक्योरिटी चीफ, वो पूर्व आईपीएस जो बन सकते हैं मिजोरम के नए सीएम*
#whoislalduhomazpmchiefministerialfaceinmizoram
मिजोरम विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। प्रदेश में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है।रुझान से साफ है कि जेडएनपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।उसे 40 में से 27 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। जबकि सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर सिमट रही है।हाल के एक्जिट पोल में मिजोरम में जेडपीएम के लिए संभावित जीत का अनुमान लगाया गया। एग्जिट पोल में जेडपीएम को 28-35 सीटें हासिल करने का अनुमान जताया गया था। चुनाव रिजल्ट भी एग्जिट पाल सही साबित कर रहे हैं।
मिजोरम में रूझानों को देखते हुए जेडपीएम में जस्न का माहौल है। इस बीच सभी की निगाहें 74 वर्षीय शख्स पर हैं, जो पहले एक आईपीएस अफसर रह चुके हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट की तरफ से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं। राजनीति में लालदुहोमा की यात्रा असाधारण है। एक आईपीएस अधिकारी रहे लालदुहोमा राजनीति में आए। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिक्योरिटी टीम के नेतृत्वकर्ता भी रहे।
लालदुहोमा मिजोरम के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वह पिछले कुछ साल से मिजोरम के विकास और राज्य को कांग्रेस और एमएनएफ से मुक्ति दिलाने की बात कहते आ रहे हैं। लालदुहोमा 1977 में आईपीएस बने और गोवा में एक स्क्वाड लीडर के रूप में काम किया। इस दौरान उन्होंने तस्करों पर कई कार्रवाई की। इससे वह नेशनल मीडिया में छाने लगे। इनके अच्छे काम को देखते हुए 1982 में इन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी के रूप में तैनाती दी गई।
दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले सांसद
इंदिरा गांधी की सुरक्षा में रहने के दो साल बाद ही लालदुहोमा ने 1984 में राजनीति में आने का फैसला किया। वह 1984 में सांसद बने। चार साल बाद ही 1988 में कांग्रेस की सदस्यता छोड़ने के कारण उन्हें लोकसभा से अयोग्य करार दे दिया गया। इस तरह लालदुहोमा दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित होने वाले पहले सांसद बन गए
कांग्रेस छोड़ने के बाद अपनी पार्टी बनाई
कांग्रेस छोड़ने के बाद पूर्व आईपीएस लालडुहोमा ने जोराम नेशनलिस्ट पार्टी नाम से एक दल बनाया, जिसके जरिए वे राज्य की राजनीति में सक्रिय हुए। वहीं दूसरी ओर, राज्य के पांच अन्य छोटे दलों के साथ लालडुहोमा की पार्टी ने गठबंधन कर लिया। जिसके बाद वह गठबंधन राजनीतिक पार्टी में तब्दील हो गया, जो 2017 में जेडपीएम (ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट) पार्टी के नाम से अस्तित्व में आया।
Dec 04 2023, 15:32