घाठेरिया मोड़ के समीप सीएचसी के नए भवन में हृदय रोग संबंधित प्रशिक्षण एवम जांच शिविर का किया गया आयोजन, काफी संख्या में जुटे लोग
गया/डोभी। डोभी गया सड़क मार्ग के घठेरिया मोड़ के पास सीएचसी के नए भवन में हृदय रोग प्रशिक्षण सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस जांच शिविर में सर्वप्रथम प्रशिक्षक डॉ बी बी भारती, हृदय रोग विशेषज्ञ, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। जिसमें 130 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जांच कराया।
सीएचसी के नए भवन में आयोजित एकदिवसीय शिविर में मरीजों ने वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ प्रशिक्षक डॉ बी बी भारती हृदय रोग विशेषज्ञ से जांच और परामर्श लिया। इस दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी, खून व किडनी की जांच की गई। प्रशिक्षक डॉ बीबी भारती ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को भाग दौड़ भरे जीवन में अपने शरीर का चेकअप कराते रहना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में समय-समय पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार की ओर से इस तरह के निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। शिविर के सफल संचालन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर एएनएम, जीएनएम, सीएचओ व आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के बाद उपस्थित चिकित्सकों एवम प्रखंड विकास पदाधिकारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Dec 03 2023, 15:52