/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz आदमखोर तेंदुआ का आतंक से फैल रहा ग्रामीण इलाकों में दहशत,चंद दिनों के अंदर नरभक्षी तेंदुए ने बनाया कई मासूमों को अपना निवाला Balrampur
आदमखोर तेंदुआ का आतंक से फैल रहा ग्रामीण इलाकों में दहशत,चंद दिनों के अंदर नरभक्षी तेंदुए ने बनाया कई मासूमों को अपना निवाला

तुलसीपुर बलरामपुर।जहां वन विभाग तमाम तरह के दावे करता हुआ दिखाई दे रहा है कि वनजीव की सुरक्षा और उनके देखरेख वन विभाग के कर्मियों के द्वारा लगातार की जा रही है और उनसे किसी को कोई क्षति नही है। लेकिन जो तस्वीर पटल पर उभर कर आ रहे हैं उसको देखने के बाद वन विभाग के सारे दावे फेल नजर आ रहे हैं ।

आपको बता दें कि लगातार हमले से इस समय तुलसीपुर हरैया ललिया पचपेड़वा क्षेत्र में नरभक्षी तेंदुआ आतंक का पर्याय बना हुआ है जिससे एक तरफ क्षेत्र में भय का माहौल है वही वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है ।

आपको बता दे की कुछ हफ़्तों के अंदर लगातार कई मासूमों को अपना निवाला बनाने वाला आदमखोर तेंदुआ आतंक का पर्याय बन चुका है जिसको पकड़ने में वन विभाग की कोशिश अब तक नाकाम साबित हो रही है ।

आपको बतादे कि गुरुवार देर शाम को जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में घर के बाहर आग ताप रहे 8 वर्षीय विकास पुत्र जगन को आदमखोर तेंदुआ ने झपट्टा मारकर अपना निवाला बना लिया। इसके साथ ललिया क्षेत्र में भी तेंदुए का हमला होने की पुष्टि हुई जिसमें महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया जिसका इलाज किया जा रहा के बाद आज भगवानपुर कोडर में 3 वर्षीय मासूम को तेंदुए के हमले में जान चली गई।

जिसके चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। गांव वालों के ढूंढने के बाद लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर झाड़ियों के पास 3 वर्षीय मासूम का शव ग्रामीणों को क्षतिग्रस्त हालत में मिला है ।आपको बताते चलें कुछ दिन पहले जनपद के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के लाल नगर सिपहिया में भी आदमखोर तेंदुआ ने दो मासूम बच्चों को निवाला बनाय था।

इसके बाद भी वन विभाग कुंभकरणी नींद सोया हुआ है

वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए लाल नगर सिपहिया व अन्य ग्रामीण क्षेत्र में कैमरा और पिंजरा तो लगवाया लेकिन वन विभाग की पकड़ से नरभक्षी आदमखोर तेंदुआ अब भी दूर है जबकि वन विभाग के दावे तो यह कहते है कि तेंदुए को पकड़ने को लेकर स्पेशल टीम लगाई गई है और लगातार खोज की जारही है।

फिर भी नरभक्षी को पकड़ने की वन विभाग की सारी कोशिश नाकाम साबित हुई है। अब सवाल यह है कि वन विभाग के उदासीनता के चलते और कितने मासूम बच्चों की बलि देनी होगी य सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जिम्मेदार नरभक्षी को पकड़ने य मारने की कोई कवायद करेगे।

तीन प्रदेश में जीत पर भाजपा में खुशी की लहर

बलरामपुर।तीन प्रदेश में जीत पर भाजपा में खुशी की लहर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मनवाया जश्न।

आदर्श नगरपालिका की तरफ से वीरविनय चौराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर मनाई खुशिया। बलरामपुर।आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने अपने कैम्प कार्यालय,वीर विनय चौराहे तथा नगरपालिका कार्यालय पर आतिशबाजी एंव मिठाई बटवाकर खुशियां मनवाई।

उक्त अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने कहाकि यह प्रचंड जीत भाजपा के केंद्र और प्रदेश सरकार के किए गए ऐतिहासिक कार्यों कल्याणकारी योजनाओं सुशासन बेहतर कानून व्यवस्था एवं सबका साथ सबका विकास स्वयं सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ किए गए। कार्यों का परिणाम है ओपिनियन पोल को ध्वस्त करते हुए तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत जनता ने दिया है।

2024 में भी सारे रिकॉर्ड तोड़कर रिकॉर्ड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार पदासीन होगी। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,संजय शर्मा,संजय शुक्ला,एंव सभासदगणों ने भाग लिया।

कर करेत्तर की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निदेर्शानुसार कर करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री प्रदीप कुमार एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान उनके द्वारा आबकारी, विद्युत, स्टाम्प, मंडी, वाणिज्य कर, परिवहन, श्रम प्रवर्तन, नगरपालिका व राजस्व विभाग की समीक्षा की गयी।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य, आरसी फीडिंग कार्य में तेजी लाए, आईजीआरएस, सीएम पोर्टल निस्तारण, घरौनी, वरासत का शतप्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया। राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीएम डैसबोर्ड से सम्बन्धित दिये गये कार्यों को भी पूर्ण कराएं।

इस दौरान समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

बलरामपुर चीनी मिल यूनिट के तुलसीपुर इकाई पेराई सत्र 2024 का हुआ शुभारंभ

बलरामपुर / तुलसीपुर। जनपद बलरामपुर के बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड के यूनिट तुलसीपुर के पेराई सत्र 2024 का बड़े धूमधाम से मंत्रोउच्चार के साथ शुभारंभ किया गया है।

इस अवसर पर शक्ति पीठ देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी, राकेश सिंह पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ,सचिव गन्ना समिति तुलसीपुर आनंद प्रकाश दुबे, सचिव गन्ना समिति बलरामपुर अविनाश सिंह ,वैष्णव ,विकास , राकेश कुमार वर्मा ,सुनील सिंह, किसान नेता अनु सिंह, मनराज सिंह, सतनारायण मिश्रा, पूर्व गन्ना समति अध्यक्ष अकील अहमद, योगेंद्र सिंह ,धर्मवीर सिंह ,अशोक सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह ,संजय श्रीवास्तव, उमंग पाल सिंह,के साथ तुलसीपुर चीनी मिल से अधिकारी विनोद मलिक इंजीनियर , रविंद्र जायसवाल ,दीप सिंह उत्पादन हेड विपिन कुमार और कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थित रही ।प्रोडक्शन अधिकारी ने बताया इस बार 72 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य है ।

उन्होंने किसानों को साफ-साफ तथा ताजा गन्ने उगाने और लाने की अपील किया है ।सुजीत कुमार ने बताया कि किसानों का गन्ना भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा सभी आए हुए अतिथियों का आशीष सिंह सहायक महाप्रबंधक ने स्वागत किया और आभार प्रकट किया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नए वोटर बढ़ाने के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कैंप

बलरामपुर।आगामी लोकसभा चुनावों के मतदाता सूची में नए वोटर जोड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत विभिन्न कैंपों का आयोजन जिले भर में कर रहे हैं।

इसी अभियान के क्रम में शनिवार को भाजयुमो द्वारा बलरामपुर नगर क्षेत्र के गर्ल्स कॉलेज चौराहे पर कैंप का आयोजन किया गया तथा नगर पालिका अध्यक्ष धीरू सिंह एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज एवं नॉर्मल स्कूल में कैंप का आयोजन किया गया।

भाजयुमो महामंत्री अक्षय शुक्ला द्वारा आयोजित कैंप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव मिश्रा,जिला मंत्री भाजयुमो अजीत ओझा,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,शक्तिकेंद्र संयोजक सुनील कसेरा,नगर अध्यक्ष भाजयुमो सौरभ तुलस्यान,शिवम मौर्य,युवराज चौहान,प्रांजल उपाध्याय उपस्थित रहे।

नगरपालिका में स्वच्छता समूह गठन की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर।दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद बलरामपुर के नगर पालिका परिषद बलरामपुर में स्वच्छता एवं साफ सफाई को और सुदृढ़ करने हेतु स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वच्छता की अलग जगाने के क्रम में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में स्वच्छता समूह गठन हेतु बैठक किया गया ।

जिसमें विभिन्न वार्ड में सफाई का कार्य करने वाली बहनों के साथ बैठक की गई ।बैठक में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सफाई निरीक्षक बहोरन सिंह,डूडा से सामुदायिक आयोजक देवेश कुमार और महेन्द्र कुमार एंव महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।

जल निकासी के लिए तीन करोड़ तीन लाख पच्चासी हजार से आठ नालाें का निर्माण

बलरामपुर। शहर के वार्डों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तीन करोड़ तीन लाख 85 हजार रूपये से आठ नालों का निर्माण होगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने कार्य शुरू करा दिया है। इससे शहर के 25 वार्ड की एक लाख आबादी को बरसात के समय जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

नालों का निर्माण न होने से शहर के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। अब सिविल लाइन में 20.06 लाख से एक नाला बनेगा। जिससे बिजली विभाग कार्यालय के आसपास क्षेत्राें में नाला बनना है। इसी तरह तुलसीपुर रोड़ पर मानसपुर के पास 22.38 लाख से, रोडवेज तिराहे से लाल से क्षेत्र में 21.61 लाख से नाला का निर्माण होगा। इसके अलावा बलुआ में दो नाले बनेंगे। जिसमें एक बलुआ में 21.99 लाख से तो दूसरा सुआंव नदी के पास 21.60 लाख से नाला बनेगा।

उतरौला मार्ग के पटरी पर नहरबालागंज में 22.07 लाख, बस स्टेशन वार्ड में 22.10 लाख से तथा जिला पंचायत के गेट से बीएसएनएल आफिस के आगे तक 151.96 लाख से नाला का निर्माण होगा। इससे पूरे शहर में जलनिकासी की व्यवस्था होगी। नालाें को इस तरह जोड़ा जाना है कि पानी राप्ती या फिर सुआंव नदी में गिराया जा सके।

- शहर के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। नाला निर्माण से जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद

माटीकला कारीगरों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र०माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियां जैसे खिलौना निर्माण, घरेलू उत्पाद (घडा, सुराही, जग, कुल्लहड, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप-प्लेट इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पाइप, वॉश बेसिन) एवं सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाट्स, बोनसाई पाट्स, लैम्प इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पाद इकाई हेतु अधिकतम 10.00 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंकों के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाएगा है। इस योजानार्न्तगत लाभार्थी का स्वयं का अंशदान 05% तथा शेष 95% बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25% प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। 05.00 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) का होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि रू0 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा आठ पास व माटीकला में प्रशिक्षण अथवा माटीकला की परम्परागत जानकारी होना आवश्यक है।

माटीकला उत्पाद निर्माण इकाई की स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट-रानी धर्मशाला, नौशहरा, जनपद-बलरामपुर से सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रपत्र (नवीनतम फोटो, आधार/पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के साथ दिनांक 20.12.2023 तक जमा कर सकते है। तदोपरान्त ऋण पत्रावली सम्बन्धित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृत/वितरण हेतु भेजा जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो0नं0 9598782988/9956527350 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

बलरामपुर नगर में निर्माणाधीन सीवर प्लांट शीघ्र होगा पूर्ण

बलरामपुर।पिछले बर्ष बाढ से तथा जलनिकासी की समस्याओं से नगरवासियों निजाद दिलाने के लिए निर्माणाधीन सीवर प्लांट के तत्काल पूर्ण कराने के प्रयास के लिए संबंधित अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलरामपुर,जे ई जल एवम् अन्य कर्मचारी बंधुओ के साथ निरीक्षण किया।

एवम् निर्देशित किया की तय समय सीमा के भीतर तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाए। उक्त अवसर पर ईओ राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,पवन कुमार सिंह जूनियर इंजीनियर,अमरपाल असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर,नवीन श्रीवास्तव जूनियर साइट इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।

नगर की खराब सड़कें वर्षों से अपने बनने का बाट जोह रही हैं नागरिक परेशान

तुलसीपुर बलरामपुर। आदर्श नगर पंचायत अंतर्गत आने वाली खराब हालत जर्जर सड़क अपने बनने का बाट जो रही है वही नगर के नागरिक भी इंतजार कर रहे हैं कब यह सड़कें बनेंगी l नई बाजार से इटवा चौराहा जाने वाली सड़क बेहद खराब हालत में है इस रुट पर हजारों की संख्या में दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन तथा पैदल हजारों लोग रोज गुजरते हैं जिन्हें खास परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

आदर्श नगर पंचायत चुनाव के पूर्व लोगों ने मांग की थी कि पुरानी बाजार की जर्जर सड़क तथा नई बाजार से इटवा चौराहा जाने वाली सड़क तथा नगर की सड़क बेहद खराब स्थिति में अभी भी है व कस्तूरबा स्कूल से खेल मैदान तक जाने वाली मार्ग बेहद नाजुक स्थिति मैं है इस सड़क से भी तमाम छात्र-छात्राएं वा लोग रोज हजारों की संख्या में जाते आते हैं।

जिसके भी बनने की बहुत जरूरत है

इसी मैदान में राजनैतिक सभाएं होती रहती है तथा मैदान में खिलाड़ी इसी रास्ते से जाते हैं सड़क के किनारे की नालिया टूटी फूटी स्थिति में है ।

नगर के जागरुक लोगों ने शासन से इसे बनाने की मांग की है।