रेलवे स्टेडियम में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चल रहा आयोजन, डिवीजन की 13 टीमें कर रहीं प्रतिभाग
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद: शहर के रेलवे स्टेडियम में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे अधिकारी और कर्मचारी खेल रहे हैं, साथ ही क्रिकेट टूर्नामेंट में मुरादाबाद रेलवे डिवीजन की 13 टीमें भाग ले रही हैं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
मुरादाबाद महानगर के सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है, जिसमें मुरादाबाद रेलवे डिवीजन की लगभग 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
टूर्नामेंट के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए रेलवे स्टेडियम के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें डिपार्टमेंट की 13 टीमें भाग ले रही हैं, इसमें सभी मुरादाबाद रेलवे डिवीजन की टीम है, इस बार इसमें एक नई टीम को शामिल किया गया है चंदौसी की टीम को शामिल किया गया है।
20 ओवरों का यह क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है, 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है यह। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 1 दिसंबर से शुरू हुआ है और यह 10 दिसंबर तक चलेगा, 10 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद यही है कि खिलाड़ियों में जुनून बनता रहे, लोग ग्राउंड में आए और फिट रहे, यही इस टूर्नामेंट का उद्देश्य है। इस टूर्नामेंट में अधिकारी और कर्मचारी सभी मिलकर खेल रहे हैं, साथ ही एक टीम में एक अधिकारी कंपलसरी है।
Dec 03 2023, 13:28