गुरु नानक कॉलेज में वोकेशनल स्टडीज विभाग बीसीए के द्वारा कार्यशाला का आयोजन
धनबाद। गुरु नानक कॉलेज में वोकेशनल स्टडीज विभाग बीसीए ने शनिवार को सरदार जे एस ग्रेवाल ऑडिटोरियम में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में सर्कुलर इकोनॉमी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य सर्कुलर इकोनॉमी सिद्धांतों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) उपकरणों को एकीकृत करने पर ध्यान देने के साथ आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में नवीनतम रुझानों और प्रगति की जानकारी प्रदान करना था.
कार्यशाला का मुख्य वक्ता दक्षिण कोरिया के सियोल स्थित योनसेई विश्वविद्यालय के शोध विद्वान प्रोफेसर अभिजीत देबनाथ ने किया. प्रोफेसर देबनाथ के पास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और एआई में व्यापक अनुभव है, और उन्होंने प्रतिभागियों के साथ अपना ज्ञान और विशेषज्ञता साझा की.कार्यशाला में छात्रों, संकाय सदस्यों और उद्योग के पेशेवरों ने अच्छी तरह से भाग लिया.
प्रतिभागियों ने क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ से सीखने के अवसर की सराहना की. इस कार्यक्रम का संयोजन बीसीए विभाग की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पुष्पा तिवारी ने किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद ने किया. प्रोफेसर पुष्पा तिवारी ने मुख्य वक्ता के बारे में विस्तृत रूप से बताया और कार्यशाला का विषय परिचय दिया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर उदय सिन्हा ने दिया.इस कार्यक्रम में डॉ मीणा मालखंडी, प्रो दीपक, प्रो कौशिक, प्रो सोनी, प्रो शिल्पा, प्रो दलजीत ,प्रो पीयूष ,प्रो साधना, प्रो धनिष्ठा ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज की.कार्यक्रम में बीसीए, बीबीए एवं अन्य विभागों के कुल 183 विद्यार्थी उपस्थित रहे.
Dec 02 2023, 21:35