शहर के अवैध कट को बंद करने एवं आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग, डिवाइडर लगाने के निर्देश
Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक के दौरान जिला सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई. साथ ही पिछले महीनों धनबाद जिला अंतर्गत हुई दुर्घटनाओं से संबंधित समीक्षा की गई.
इस दौरान सड़क सुरक्षा समिति द्वारा पीपीटी के माध्यम से पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया. साथ ही पूर्व में हुए दुर्घटनाओं से संबंधित विस्तृत डाटा के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. जिसमें ब्लैक स्पॉट पर हुई दुर्घटनाओं के लोकेशन, मौत की संख्या, एवं कारणों को दर्शाया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि वैसे स्थान पर दुर्घटना रोकने हेतु क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं.
एनएचएआई ने बताया कि कल 10 अवैध कट में से अब तक तीन अवैध कार्ड को बंद कर दिया गया है बाकी के बच्चे 7 अवैध कट दिसंबर महीने तक बंद कर दिए जाएंगे. इसको लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया है. उपायुक्त ने एनएच, आरसीडी, एनएचएआई एवं नगर निगम को डिवाइडर पर लगे पौधे की रखरखाव, कटिंग क्लीनअप आदि हेतु निर्देशित किया।
सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिले में हुई दुर्घटनाओं एवं से संबंधित स्थान कारणों एवं निवारण से उपायुक्त को अवगत कराया उपायुक्त ने संबंधित स्थान पर हुई दुर्घटना के समाधान हेतु साइन बोर्ड एवं बैरिकेडिंग लगाने हेतु निर्देशित किया है.
बैठक के दौरान सड़को पर डिवाइडर, बैरिकेटिंग लगाने की समीक्षा की गई। पथ निर्माण विभाग ने उपायुक्त के समक्ष इस कार्य के लिए एस्टिमेट प्रस्तुत किया.शहरों में जाम से निजात पाने हेतु उपायुक्त ने ऑटो और टोटो चालकों के रूट तय करने एवं स्टॉपेज पर भी चर्चा की।
बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग, बिना वैध नंबर प्लेट के वाहन चलाने, स्कूल बस एवं वैन द्वारा सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर कार्रवाई की रिपोर्ट पर समीक्षा करते हुए पुनः जिले भर में नियमित सघन वाहन जांच अभियान चलाने, जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
Dec 02 2023, 21:31