राज्य सरकार चाहे तो दुबई में बैठ कर संगठित गिरोह चला रहे अपराधियों को एक दिन में यहां लाकर जेल में डाल सकती: बाबूलाल मरांडी
धनबाद:- राज्य सरकार चाहे तो दुबई में बैठ कर संगठित गिरोह चला रहे अपराधियों को एक दिन में यहां लाकर जेल में भर सकती है.लेकिन इच्छा शक्ति नही है ।वर्तमान सरकार में रोज धमकी,रंगदारी, फायरिंग और बमबाजी हो रही है।
कोयले की लूट हो रही है और इसका हिस्सा सरकार तक जा रहा है।झारखंड में अमन कायम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाएं और हेमन्त सोरेन को सत्ता से हटाए. जब तक सरकार नही बदलती भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा.यह बाते शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित जनआक्रोश मार्च रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. बाबुलाल मरांडी ने कहा कि पिछले चार साल में ऐतिहासिक कोयले की लूट हुई है और इसका हिस्सा सूबे के सीएम तक जाता है. सीएम ईडी से भाग रहे हैं.
अगर आपने कोई काली कमाई नही की है तो ईडी का सामना कीजिए. उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नही है जब सीएम की जगह कुर्सी पर नही बल्कि होटवार जेल में होगी. सरकार बदलेगी तो झारखंड में शांति कायम होगी.
राज सिन्हा ने सरकार के खिलाफ तेतुलतल्ला मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक आक्रोश मार्च निकाला जिसमे सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया.वही कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह के साथ सैकडो भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Dec 02 2023, 21:24