/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz विश्व हिंदू परिषद् रामगढ़ जिला समिति के द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या का अक्षत सह निमंत्रण पत्रिका रामगढ़ लाया गया Ramgarh
विश्व हिंदू परिषद् रामगढ़ जिला समिति के द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या का अक्षत सह निमंत्रण पत्रिका रामगढ़ लाया गया

रामगढ़:-श्री राम मंदिर अयोध्या से अक्षत सह आमंत्रण पत्र आज प्रांत कार्यलय रांची से रामगढ़ लाया गया।

जैसा सभी लोगों को ज्ञात है की श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तय कर दी गई है।

इसी क्रम में पूरे देश में निमंत्रण पत्रिका तथा श्री राम मंदिर का फोटो सहित हर हिंदू तक आमंत्रण पत्र विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं के द्वारा पहुंचाया जाएगा। इसी क्रम में रामगढ़ जिले के लिए भी अक्षत और निमंत्रण पत्रिका प्रांत कार्यलय से विश्व हिन्दू परिषद् जिला समिति के द्वारा रामगढ़ लाया गया है।

अक्षत लाने गए हुए में जिला मंत्री छोटू वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह,जिला सत्संग प्रमुख संतोष सिंह,

गणेश साह जी उपस्थित थे।

रामगढ़:गोला प्रखंड के सरला गांव में कोंग्रस के वरिष्ठ नेता निर्मल करमाली जी का आकस्मिक निधन

रामगढ़:गोला प्रखंड के सरला गांव में कोंग्रस के वरिष्ठ नेता निर्मल करमाली जी का आकस्मिक निधन हो गया .

अंतिम दर्शन के लिए पहुंची रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सहजादा अनवर उन्होंने कहा यह बहुत ही दुखद घटना है। निर्मल करमाली हमेशा से निष्ठा पूर्वक कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया साथ ही क्षेत्र में समाज के प्रति हमेशा से लोगों को जागरूक करने का काम किया और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे ।

इस तरह से पार्टी का लोगों के अंदर काफी उदासीनता दिखी उनकी कमी कोई पुरा नही सकता मौके कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान वरिष्ठ नेता जनार्दन पाठक बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी चितरंजन चौधरी मेनन चौधरी लखेश्वर महतो कमलेश कुमार महतो पंकज महतो अजीत करमाली कौसर अंसारी तस्लीम अंसारी रामप्रसाद करमाली कमल शहजादा तेसामुद्दीन लूटन करमाली सहित हजारों की संख्या में लोग नाम आंखों से विदाई दिए !

एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष छात्र सेल आदित सिंह बने


एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलाल सिंह पटेल के निर्देशानुसार झारखण्ड प्रदेश में संस्था का विस्तार करते हुए संस्था में रामगढ़ के निवासी आदित कुमार सिंह को झारखण्ड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष छात्र सेल बनाते हुए एक माह के अन्दर संपूर्ण जिला में संस्था की टीम का गठन करने का निर्देश जारी किया गया है। 

उसी के साथ आदित कुमार सिंह ने बताया एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी का झारखण्ड राज्य के प्रदेश अध्यक्ष छात्र सेल बनने पर उन्हें गर्व है और उन्होंने संस्था को हार्दिक धन्यवाद दिया है। साथ ही एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने बताया समाज के लिए हमेशा सदैव तत्पर है जल्द ही संपूर्ण जिला में जागरूक युवाओं को संस्था में जोड़कर कमेटी का गठन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी संस्था के छात्र सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष सिंह पटेल ने दी।

श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने आयलेक्स सिनेमा हॉल में लिया फिल्म का आनंद


रामगढ़ दामोदर पुल के निकट नवनिर्मित आइलेक्स सिनेमा घर EMVEE SQUARE में प्रात: 9:30 बजे से 11:30 तक के प्रथम शो में 12वीं फेल नामक चलचित्र का आनंद श्री कृष्ण विद्या मंदिर के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं ने उठाया।

 विद्यालय के खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी, शिक्षक विजय तिवारी, शिक्षिका प्रीति मिश्रा एवं रंजू सिंह ने अनुशासन के साथ बच्चों के उक्त पर्यटन सह चलचित्र दर्शन जैसे आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की। 

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने स्वयं रुचि लेकर इस आयोजन का प्रबंध किया एवं बताया कि आज के आधुनिक युग में बच्चों को हर तरह के और हर जगह पर एक नया अनुभव कराना शिक्षण संस्थान का उद्देश्य होना चाहिए, जिसके तहत ही आज स्कूल के बच्चों को आयलेक्स जैसे आधुनिक सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाकर उनको आनंदित अनुभव कराने का प्रयास किया गया।

 इस अवसर पर फिल्म देख रहे बच्चों में से 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ में पहली बार आयलेक्स जैसे आधुनिक सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर बहुत रोमांचित हूँ और स्कूल प्रबंधन के इस प्रयास से हम लोगों को एक नया अनुभव मिला है। क्लास नवम के छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि मैं अपनी इस उम्र में पहली बार आयलेक्स जैसे आधुनिक सिनेमा हॉल में स्कूल प्रबंधन के व्यवस्था के तहत फिल्म देखा हूं और मेरी जिंदगी का यह बहुत ही अच्छा अनुभव है और इस तरह के आधुनिक जगह पर देखकर एक बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर बच्चों ने अनुशासित ढंग से चलचित्र देखा एवं हर्ष व्यक्त किया।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 24 वां स्थपना दिवस मनाया गया


रामगढ़:- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला कार्यालय रामगढ़ कॉलेज गेट के समीप रामविलास पासवान का 24 वां स्थापना दिवस भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पद भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान दलित सेना के पूर्व अध्यक्ष समस्तीपुर के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी का चित्र पर माला अर्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर 24 वां स्थापना दिवस की शुरुआत की गई. 

रामगढ़ जिला अध्यक्ष केवल पासवान के द्वारा पार्टी के प्रदेश के नेता गण एवं जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी के बीच केक काटा गया. मिठाई बाटी गई.जिला अध्यक्ष केवल पासवान ने कहां की पार्टी का संस्थापक और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पदभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान देश के प्रमुख दलित नेताओं में उनका नाम शुमार था वह ऐसे नेता जिन्होंने सरकारी नौकारी छोड़ कर सरकार ही बनना तय किया था बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार व्यंग्य करतें हुए रामविलास पासवान को राजनीति का मौसम विज्ञानी कहा था,जिसके बाद या तमगा उनके साथ बना रहा.

2000 में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया और इसके प्रमुख बने 2004 में वह यूपीए सरकार में जब रसायन और उर्वरक और इस्पात मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री बनते ही रामगढ़ जिला को तूफा के रूप में राँची रोड इफिको पलांट को बंद होने नहीं दिया।उपस्थित प्रदेश सचिव अर्जुन पासवान. जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता. जिला उपध्यक्ष मनोज पासवान. जिला महासचिव निर्मल महतो. जिला सचिव अजित प्रसाद. दुल्मी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो. दुल्मी सचिव लाला करमाली. पप्पू राम. संजू विश्कर्मा. राजकिशोर पासवान. राहुल मुंडा. सागर कुमार. आशाराम करमाली. विक्की मुंडा. आनंद कुमार. अंकित कुमार. गौरव सोनी. रिशु सोनी. बंटी कुमार. सतीश कुमार. राजू कुमार. सुनील कुमार. गौतम कुमार. उदय कुमार.आदि उपस्थिति थे.

रामगढ़:जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निकाला गया प्रभातफेरी

रामगढ़:जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता शिविर के बैनर तले गोला ब्लॉक के उ. प्रा. वि. कमता में प्रभात फेरी तथा विधिक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। 

पीएलवी बिरेंद्र कुमार पाठक ने बच्चो को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के बारे में जानकारी दी, हमारे मौलिक अधिकार और कर्तव्य के विषय में बतलाया, साथ ही शिक्षा महत्व को समझाया कि हमें पढ़ लिखकर अपने लक्ष्य तक पहुंचना है, औरएक अच्छा नागरिक बनाना है, व्यवहार न्यायालय, उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय, इसके बारे में भी बताएं। 

व्यवस्थापिका का काम कानून बनाना ,कार्यपालिका का काम कानून लागू करवाना और न्यायपालिका का काम न्याय करना है यानी कि जो कानून को तोड़ता है उसे दंड देना है। अपने राष्ट्रध्वज तिरंगे के विषय में भी जानकारी दिया तिरंगे में कितने रंग है और उसके तीनों रंगों का क्या महत्व है और चक्र हमे क्या सिखाता है , बच्चो से प्रश्नोत्तर कर अधिकाधिक ज्ञान लाभ दिया।

हमारे देश के भविष्य का उत्साह देखने लायक था

(PLV- Birendra Kumar Pathak PLV no-28 )

14 जनवरी को दीपावली मनाने एवं मातृशक्ति विस्तार को लेकर बैठक संपन्न।


आगामी 14 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्यता से रामगढ़ जिले में मानने को लेकर विश्व हिंदू परिषद की तैयारी प्रखंड एवम ग्रामीण स्तरों पर चल रही है।

उक्त बातों की जानकारी अपने संपर्क अभियान के निमित्त एक विज्ञप्ति जारी कर शिक्षिका सह जिला संयोजिका(मातृशक्ति) सिंधु झा ने दी।

उन्होंने बताया की विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति इकाई की बैठक विभिन्न कस्बों में शुरू की जा चुकी है जिसमे शामिल होने वाली महिलाओं ने भी संगठन से जुड़ने की इच्छा जताई है। इसलिए बहुत जल्द वरिष्ट पदाधिकारियों को इस बात से अवगत करवाकर उनकी सहमति से रामगढ़ जिले में मातृशक्ति का विस्तार किया जाएगा।

साथ हीं उन्होंने कहा की मातृशक्ति से जुड़ने को इच्छुक रामगढ़ जिले के बाजार समिति,रांची रोड,मरार, सांड़ी एवं अरगड़ा क्षेत्र की सभी महिलाओं ने 14 जनवरी को अपने निकटतम मंदिरों में एकत्र होकर दीप प्रज्वलित कर भव्यता से आरती,पूजा पाठ एवं हवन करवाने का प्रण लिया है जो सनातन संस्कृति एवं मातृशक्ति के लिए गौरव भरा क्षण होगा।

मुख्यमंन्त्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में हुए शामिल

इस अवसर पर 25 करोड़ 64 लाख रुपए की 34 योजनाओं का किया उद्घाटन शिलान्यास

मुख्यमंन्त्री हेमन्त सोरेन शहीद सोबरन मांझी के शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में हुए शामिल,इस अवसर पर 25 करोड़ 64 लाख रुपए की 34 योजनाओं का किया उद्घाटन शिलान्यास

उन्होंने उनकी शहादत को नमन किया और कहा हम अपने शहीदों के सपनों का झारखंड बना रहे हैं। 

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ 64 लाख रुपए की 34 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया तथा लाभुकों के बीच  परिसंपत्तियां बांटी।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर कंडीशन्ड कमरे में बैठकर योजनाएं नही बनती है। बल्कि जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से योजनाएं बन रही है।

उन्होंने कहा आज सरकार की नज़रें और योजनाएं गांव- गांव में पहुंच रही है। हमारी सरकार में आदिवासी, दलित और पिछड़ों को पहचान मिली है।झारखंड आज विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम राज्य के हालात और  जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाते हैं।  योजनाएँ हकीकत में धरातल पर उतरे, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज शहीद सोबरन मांझी जी के 66 वें शहादत दिवस पर लुकैयाटांड, नेमरा, गोला, रामगढ़ में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 इस मौके पर उन्होंने 25 करोड़ 64 लाख रुपए की 34 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

शहादत नहीं जाएगी बेकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद हमें झारखंड राज्य मिला। इसके लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी शहादत दी। हमारी सरकार इनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देगी। आज सरकार की नज़रें और योजनाएं जंगलों, पहाड़ों, तलहटी और दुरूह-दुरस्त इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंच रही है। हम अपने शहीदों के सपनों का झारखंड बना रहे हैं।

 दिख रहा बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज झारखंड में बदलाव देखने को मिल रहा है। दूरस्थ इलाकों में भी वृहत पैमाने पर सड़कें, पुल -पुलिया बन रही है। गांव- गांव में बिजली- पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं पहुंच रही है। हम विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

 योजनाओं के लाभ से कोई वंचित नहीं रहे 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी बुजुर्ग , विधवा और दिव्यांग को पेंशन दे रही है। 20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड राशन जारी कर लोगों को अनाज दे रहे हैं । गरीबों को धोती -साड़ी मिल रहा है। बच्चियां पढ़ाई से जुड़ी रहें, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक सहायता दे रहे हैं। हजारों नौजवानों को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां दे रहे हैं तो स्वरोजगार करने के इच्छुक युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक मदद दी जा रही है। किसानों- पशुपालकों और श्रमिकों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना जैसी कई योजनाएं चल रही हैं। हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से योजनाएं बना रही हैं।

 शिविर में आकर आप अपना अधिकार लें

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशकों में दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग ना अपने बीडीओ- सीओ को पहचानते थे और ना ही अपने डीसी को। ब्लॉक कार्यालय कहां है, इसकी भी जानकारी नहीं होती थी। ऐसे में भला वे योजनाओं को कैसे जानेंगे और उसका लाभ कैसे लेंगे, इसे सहज समझ सकते हैं। लेकिन, हमारी सरकार ने "आपकी योजना -आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत गांव- पंचायत में शिविर लगा रही है। यहां अधिकारी योजनाओं की पोटली लेकर पहुंच रहे हैं । आप इन शिविरों में आएं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।

 इस अवसर पर झारखंड राज्य समन्वय समिति के फागू बेसरा (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त ), पूर्व विधायक ममता देवी और जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में एनसीसी दिवस मनाया गया


रामगढ़:-राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

उत्सव की शुरुआत एनसीसी कैडेटों द्वारा केक काटकर की गई , इसके उपरांत कैडेटो ने देशभक्ति नृत्य और नाटक का प्रदर्शन किया ।

विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति बी . एन . साह ने एनसीसी कैडेटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका देशभ6क्ति प्रदर्शन न केवल प्रभावशाली था बल्कि देश के प्रति सच्चीय निष्ठा ,प्रेम भावना को जागृत करने वाला भी था ।

 कुलपति प्रो .( डॉ.) शुक्ला मोहंती ने एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी।

मौके पर उपस्थित कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने अपने संबोधन में एनसीसी कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी के युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देने में बहुत बड़ा योगदान है ।

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ.अमन वर्मा , व्याख्याता संजय राय चौधरी,धनेश्वर बीपी और प्रदीप कुमार रजक के समर्पित प्रयासों से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ . संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार एवम विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , व्याख्याता एवम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे ।

रामग़ढ़ में आज मनाया गया संविधान दिवस,ली गयी संविधान की शपथ

रामगढ़ : संविधान दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ परिसर में ब्रजेश कुमार गौतम, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के मार्गदर्शन में संविधान दिवस मनाया गया।

 आज सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ के सभी कर्मचारियों ने भारत के संविधान के उद्देशिका को पढ़ा। जिला जज ने बताया कि देश में आज यानि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है। आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है। दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया। 

इसी दिन संविधान सभा ने इसे अपनी स्वीकृति दी थी। इस वजह से इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। भारत ने 1949 को आज ही के दिन संविधान को अंगीकार किया था। पारा लीगल वोलेंटियर्स रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में आज भारत संविधान दिवस के अवसर पर लोगों के साथ मिलकर उद्देशिका को पढ़ा और लोगों को जागरूक किया।