आरोपी को बचाने के लिए महिलाओं ने डीएसपी पर लगाया आरोप ,नही हुआ कारवाई
धनबाद:- सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार के खिलाफ सुदामडीह थाने की सैकडो महिलाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना. महिलाओं का कहना है कि महिलाओं के साथ मारपीट छेड़खानी एवं जाति सूचक गाली देने की घटना एवं सिंदरी डीएसपी के द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई.
जिसको लेकर पूर्व पार्षद प्रियंका देवी के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में शामिल गांव की तमाम महिलाओं ने अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करने एवं सिंदरी डीएसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान पीड़िता सुशीला देवी ने कहा कि 11 सितंबर को राघवेंद्र कुमार पांडे एवं महेश कुमार सिंह के द्वारा हमारे साथ मारपीट छेड़खानी व जाति सूचक गाली गलौज किया गया. इसके बाद हम लोगों ने बलियापुर थाना में केस दर्ज किया था. लेकिन आज डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.वही पूर्व पार्षद प्रियंका देवी ने बताया की बलियापुर के बुध नगर में सुशीला देवी जमीन खरीदी थी, वही अपना जमीन देखने गई थी.
जिसके बाद राघवेंद्र और महेश ने रड से मारकर माथा फोड़ दिया था. आरोप लगाते हुए कहा कि सिंदरी डीएसपी आरोपियों को बचाना चाह रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी करें यदि 15 दिन के भीतर जिला प्रशासन इस मामले पर ठोस फैसला नहीं लेता है तो 18 दिसंबर से रणधीर वर्मा चौक पर महिलाएं आमरण अनशन करेगी.
Dec 02 2023, 19:36