धनबाद: कोयला चोरी की मिलती है सूचना तो बीसीसीएल, सीआईएफ, पुलिस के साथ जाकर छापेमारी करें:- उपायुक्त
धनबाद : बुधवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की न्यू टाउन हॉल में समीक्षा बैठक की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कोयले के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के रोकथाम व कोयले के अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिशा निर्देश दिए. खनन क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश करने एवं उनके द्वारा कोयला चोरी किए जाने की शिकायत पर चर्चा की गई.
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अक्टूबर माह में कुल 16 एफआईआर हुए है जिसमें से 15 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जहां भी सूचना मिलती है उन इलाकों में बीसीसीएल, सीआईएफ, पुलिस के साथ जाकर छापेमारी करें.
कहा कि अगर किसी रैयत की जमीन पर अवैध खनन की सूचना प्राप्त होती है तो रैयत पर भी एफआईआर कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जितनी भी पत्र सीआईएसफ एवं स्पेशल ब्रांच द्वारा प्राप्त होते हैं जिसमें की अवैध कोयले से संबंधित जानकारियां होती है इसका निष्पादन त्वरित करें.वही जीएसटी के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले महीने तीन गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख का फाइन वसूल गया.
बैठक के दौरान बीसीसीएल के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 150 बूम बैरियर, माइक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने हेतु टेंडर फाइनल हो चुका है, जो की जनवरी तक में सभी चिन्हित एरिया में लगा दिए जाएंगे. साथ ही कलर कोड व्हीकल पर भी कार्य किया जा रहा है जो की 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजित कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर, बीसीसीएल के पदाधिकारी, ईसीएल व सीआइएसएफ के पदाधिकारी सहित सभी अंचल के अंचल अधिकारी, जीएसटी के पदाधिकारी, बीसीसीएल एरिया जीएम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Dec 01 2023, 20:42