बीएमएम समूह के महिलाओं के साथ मारपीट कर किया दुर्व्यहार
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
महराजगंज। जिले में निचलौल थाना क्षेत्र के बंदी विशुनपुरा गांव में संचालित एक समूह के सदस्य वृहस्पतिवार को समूह से रकम निकासी के लिए ब्लॉक पर पहुंचे थे। जहां फाइल पर हस्ताक्षर कराने की बात को लेकर बीएमएम (ब्लॉक मिशन मैनेजर) आक्रोशित हो उठे। उसके बाद समूह के एक महिला सदस्य के साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं बीएमएम ने उनके साथ दुर्व्यहार कर भगा दिया।
जबकि बीच बचाव का प्रयास कर रही एक दूसरे सदस्य का साड़ी भी फाड़ दिया। जिस मामले में पीड़ित समूह की महिलाओं ने थाने पहुंच पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
समूह के पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से बताया है कि वह लोग एक स्वयं सहायता समूह चलाती है। जिसमे सभी लोग छोटा बचत करते है। बचत रकम को यूपी बड़ौदा बैंक में समूह के खाते में जमा करती है। बीते 27 नवंबर को समूह के सदस्य रकम निकासी के लिए बैंक पहुंची थी।
जहां पर बैंक कर्मचारियों की ओर से बताया कि फाइल पर ब्लॉक से हस्ताक्षर कराकर लाइए।उसके बाद बैंक से रकम दी जाएगी। हस्ताक्षर कराने के लिए ब्लॉक पर बीएमएम के पास पहुंची,तो हस्ताक्षर कराने के नाम पर एक हजार रूपये की मांग की जाने लगी। रिश्वत न देने पर आनाकानी कर उन्हे लौटा दिया गया।
पुनः वृहस्पतिवार को भी फाइल पर हस्ताक्षर कराने के लिए ब्लॉक पर बीएमएम के पास पहुंची। जहां पर बीएमएम की ओर से एक हजार रूपये और कमीशन की बात करने लगे। विरोध करने पर बीएमएम आक्रोशित हो उठे। उसके बाद आक्रोशित बीएमएम फाइल को फाड़कर समूह के एक महिला सदस्य के साथ मारपीट कर दुर्व्यहार करने लगे।
वही बीच बचाव करने के दौरान बीएमएम ने समूह के एक दूसरे महिला सदस्य की साड़ी फाड़ दी। घटना के बाद से समूह की महिलाएं काफी डरी और सहमी हुई है।
वही बीएमएम रवि मिश्रा ने कहा कि समूह की महिलाओं की ओर से पूर्व की कारवाई के रजिस्टर पर पुनः रकम निकासी के लिए हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
इस संबंध में प्रभारी थाना उपनिरीक्षक प्रधान यादव ने कहा कि मामले में पीड़ित समूह की महिलाओं से तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषी बीएमएम के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
Dec 01 2023, 19:00