*खत्म हुआ यातायात माह, समापन पर एएसपी ने वाहन चालकों के बीच बांटे हेलमेट*
गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपर पुलिस शिवराज द्वारा गुरूनानक चौक पर यातायात माह का समापन किया गया। यातायात जागरुकता के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैफिक पुलिस होगगार्ड व पी0आर0 डी0 के जवानों व वाहन चालकों, टैम्पू व ई-रिक्शा वाहन के चालकों को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी। सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दो पहिया चालको को हेलमेट वितरित कर यातायात माह का समापन किया गया।
पिछले साल की तरह इस साल भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु विस्तार पूर्वक बताया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी।
Dec 01 2023, 12:03