नीतीश कुमार की सरकार सनातन धर्म के पर्व को छुट्टी कम कर करना चाहती है कमजोर, आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा खामियाजा : अभाविप
गया : आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद गया महानगर द्वारा गया कॉलेज,गया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नितिश कुमार कि सरकार सनातन धर्म के पर्वों कि छुट्टी कम कर बिहार में सनातन धर्म को कमजोर करना चाहती है।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह ने कहा कि “हिंदू छुट्टियों में कटौती की गई है, जबकि मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इससे स्पष्ट रूप से पता चलता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार राज्य में इस्लामिक धार्मिक मान्यताओं के आधार पर काम कर रही है। अगर ये छुट्टियां बहाल नहीं की गईं तो सीएम नीतीश कुमार को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
वही जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कहां कि ”तुष्टिकरण के नेता बिहार के कुर्सी कुमार। एक बार फिर, सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा ‘चाचा-भतीजा’ की बात सामने आ गई है। एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियों की संख्या बढ़ाई जा रही है तो दूसरी तरफ हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म की जा रही हैं।”
वही प्रदेश सह-मंत्री सूरज सिंह ने कहां कि एक तरफ जहां कई हिंदु त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ा दी गई है. "मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि बिहार सरकार तुष्टिकरण बंद करे. सनातन धर्म के 83 पर्सेंट लोग पूरी तरह जागरूक हैं. अगर बिहार में नीतीश कुमार सरकार चलाना चाहते हैं तो मैं चेतावनी देता हूं कि अगर एक भी हिंदू के पर्व को आप अपमानित करने का काम करेंगे तो बिहार कि जनता आपको कभी माफ नही करेगी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभाविप के प्रदेश सह-मंत्री सूरज सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह,गया महानगर मंत्री विनायक कुमार एवं जिला शोसल प्रभारी आदित्य कुमार मौजूद रहें।
गया से मनीष कुमार
Nov 30 2023, 19:58