/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 18 साल के होने वाले हैं तो जुड़वा लें मतदाता सूची में नाम,दो और तीन को चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण का विशेष अभियान Gonda
18 साल के होने वाले हैं तो जुड़वा लें मतदाता सूची में नाम,दो और तीन को चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण का विशेष अभियान

गोण्डा। चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट डाल सकें इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने कमर कस ली है। गोण्डा में इसका कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जिले भर में 27 अक्टूबर से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

दो महीने तक जिले भर में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंप्स के माध्यम से नए वोटर जोड़े जाएंगे साथ ही जिले के पुराने वोटर्स के समस्याओं को हल किया जायेगा।

अब मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 9 दिसंबर तक छूटे हुए या नए वोटर्स को बीएलओ के द्वारा मतदाताओं का पुनरीक्षण कर जोड़ा जाएगा। इस दौरान दावे और आपत्तियां भी ली जाएंगी व उनका निराकरण भी किया जाएगा।

मतदान केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान

पुनरीक्षण की अवधि में मतदाताओं की सुविधा हेतु आगामी 2 व 3 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें समस्त पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर प्रातः दस बजे से सांय चार बजे तक उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेगें।

जिला प्रशासन का संकल्प है कि गोंडा जिले के प्रत्येक नागरिक को अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिये वोट देने का समान अधिकार दिया जाए। लोकतंत्र के महापर्व में कोई भी नागरिक वोट न बनने के कारण वंचित नहीं रहना चाहिए। भारत का संविधान सभी व्यस्कों को वोट देने का अधिकार देता है। इसके लिए जरूरी है कि सभी का नाम निर्वाचन नामावलियों में सम्मिलित किया जाए।

इसलिए निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देशानुसार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो जाएंगे या हो चुके है और उनका नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित नहीं है ऐसे सभी नागरिक अपना नाम निर्वाचक नामावली में जरूर सम्मिलित करा लें।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षकों द्वारा ग्राम नयापुरवा, बढ़ेया थाना मोतीगंज आदि गांवों में आकस्मिक दबिश दी गई।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, तथा 01 अभियोग आबकारी अधिनियम धारा 60 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। 100 किलो लहन नष्ट किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

*हत्या करने का 1 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल नाजायज चाकू बरामद, बालअपचारी अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में*

गोण्डा। थाना तरबगंज क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्र पुत्र झिनकू विश्वकर्मा निवासी ग्राम हंचन तारा थाना उमरी बेगमगंज ने थाना तरबगंज में सूचना दी की मेरे बुआ के लड़के जगदेव पुत्र शिव दयाल शर्मा निवासी अमदही उमरी बेगमगंज जो कि थाना तरबगंज अंतर्गत भानपुर में लगे मेले को देखने आया था वहीं पर राजू तेली पुत्र मनीराम निवासी तारा डीह थाना उमरी बेगमगंज व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मेरे बुआ के लड़के को मारा पीटा ।

जिससे उसको काफी चोटे आई हैं सूचना पर स्थानीय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी तरबगंज ले जाया गया व उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल गोंडा ले जाया गया जहां घायल जगदेव पुत्र झिनकू की मृत्यु हो गयी थी। सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 तरबगंज को दिए गए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 27.11.2023 को रामपुर टेंगरहा मोड़ से अभियुक्त राजू गुप्ता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से आलाकत्ल नाजायज चाकू बरामद किया गया व उसके बालअपचारी भाई को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त राजू गुप्ता द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.11.2023 की रात्रि ग्राम चिवरहा के रामलीला मेला में मेरे भाई व मृतक जगदेव के बीच धक्का-मुक्की व मारपीट हुई थी मै वही चाउमीन की दुकान लगा रखा थाL मारपीट देखकर मै तैश में आकर चाकू से जगदेव के ऊपर हमला कर दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही व बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में किशोर न्यायालय रवाना किया गया।

*दहेज लेना व देना दोनों अपराध : चन्द्रमोहन*

गोण्डा। सोमवार को विकास खंड बेलसर की ग्राम पंचायत हरखापुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा व दीपक दूबे ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षण अधिकारी ने कहा कि दहेज लेना व दहेज देना दोनो की अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने आमजन से अपील किया कि वे कभी भी दहेज न लें, और अन्य लोगों को भी दहेज न लेने की अपील करें।

श्री दूबे ने कहा कि 26 नवम्बर को दहेज प्रतिषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर महिला कल्याण विभाग द्वारा 25-27 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दहेज जैसी कुरीति को खत्म किये जाने की अपील की जा रही है।

इस दौरान पंचायत सहायक राहुल दूबे, अमित दूबे, हरिओम दूबे, राजेश दूबे, रामकृष्ण दूबे, कृपाराम सहित अन्य उपस्थित रहे।

वहीं विकास खंड रुपईडीह में जिला समन्वयक राजकुमार आर्य व आंकड़ा विश्लेषक शिवगोविन्द वर्मा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां पर उन्होंने लोगों को दहेज को लेकर जागरुक किया। साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। यहां ब्लाक के कर्मी नरेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर में दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव ने की।

*एसडीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की सुपरवाइजर एवं बीएलओ से की समीक्षा*

गोण्डा । ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश के क्रम में एसडीएम मनकापुर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों की आज तहसील मनकापुर में सभी सुपरवाइजर और BLO के साथ समीक्षा की गई।

जिसमें तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे। समीक्षा में महिलाओं एवं 18-19 वर्ष के मतदाता के फॉर्म अपेक्षित संख्या में प्राप्त ना होने पर नाराज़गी व्यक्त की गई।

निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरत रहे पांच BLO का वेतन रोकने हेतु कार्यवाही की गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि दो सुपरवाइजर का भी वेतन रोका गया। इसके पूर्व में 6 बीएलओ का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई थी।

उसमें से एक बीएलओ के निर्वाचन कार्य के प्रति लगातार उदासीन होने और मीटिंग में भी उपस्थित ना रहने के द्रस्टीगत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही करने हेतु भी पत्राचार किया गया है।

उन्होंने बताया है कि सभी सुपरवाइजर और बीएलओ को निर्देशित किया गया कि मंगलवार और बुधवार (28-29 नवम्बर) को विशेष ध्यान देते हुए घर घर सत्यापन कर ख़ासकर महिलाओं एवं 18-19 वर्ष के लोगों के फॉर्म 6 प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करें।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल एवं अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा शहर क्षेत्र में किया भ्रमण*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल एवं अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा शहर क्षेत्र में प्रातः भ्रमण किया गया। धार्मिक/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए निर्देश ।

पति-पत्नी के चार साल पुराने परिवारिक विवाद को थाना कटराबाजार पुलिस ने कराया खत्म

गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना व चौकी पर प्रतिदिन जनसुनवाई करने के निर्देश दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने जनसुनवाई के दौरान आज पीड़िता रहबरी बेगम पत्नी सय्यद खां और पति सैयद खां नि0 मोहम्मद पुर थाना कटरा बाजार (पति_पत्नी) के मध्य लगभग 04 साल से चल रहे विवाद को सुलझाया गया व पति पत्नी एक दूसरे के साथ रहने को राजी हुए, साथ ही उप निरीक्षक सीताराम द्वारा उभय पक्षों को परिवार के महत्व को समझाया गया।

जिसके परिणाम स्वरूप पति पत्नी आपसी मन मुटाव भूल कर एक साथ रहने को तैयार हो गए साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक साथ मिल जुल कर रहने व आपस में लड़ाई झगड़ा न करने का वचन भी लिया गया। एक बिखरते हुए परिवार को कटराबाजार पुलिस की सार्थक मदद से बचाया गया। पति-पत्नी एक साथ हंसी-खुशी जीवन यापन करने हेतु राजी हो गए। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।

परिवार परामर्श केन्द्र में एक जोड़ा एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल के निर्देशन में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण- महिला थाना प्रभारी श्रीमती अनीता यादव,श्री गंगाधर शुक्ल,श्री यशोदा नंदन त्रिपाठी, श्रीमती संतोष कुमार ओझा, श्रीमती साक्षी अरोड़ा, श्री राजमंगल मौर्या, म0का0 अर्चना मौर्या, म0का0 शाहिना बानो आदि मौजूद रही।

अब, डीएम कार्यालय और विकास भवन में भी मिलेंगे ब्रांड अरगा का उत्पाद

गोण्डा । जनपद की पहचान बन चुका ब्रांड अरगा के उत्पाद अब आपको जिलाधिकारी कार्यालय और विकास भवन में भी मिल सकेंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अरगा स्टोर शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत, विकास भवन में अरगा स्टोर और शक्ति कैफे की शुरुआत कर दी गई है। जिलाधिकारी कार्यालय में जगह तलाशी जा रही है। जल्द ही, यहां भी अरगा स्टोर शुरू होगा।

जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को ब्रांड अरगा के रूप में बाजार में उतारा गया है। ‘अरगा’ ब्रांड से 55 उत्पादों को जोड़ा गया है। यह उत्पाद अपनी शुद्धता के लिए जाने जाते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अगरबत्ती, अचार, मुरब्बा पापड़ सहित करीब दो दर्जन से अधिक घरेलू उत्पादों का निर्माण कर रही है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पहले स्वयं सहायता समूह के बनाए जा रहे उत्पादों को अलग-अलग जगहों पर बेचा जाता था। उनकी बिक्री कम होती थी। अरगा ब्रांड मिलने से सभी उत्पादों को एक अलग पहचान मिल गई है।

गांव गांवों में बसी महिलाओं का आगे बढ़ने और विकास का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि कई मॉल में यह उत्पाद उपलब्ध हैं। कई स्टोर भी शुरू किए जा रहे हैं, इससे अब आसानी से अरगा ब्रांड के उत्पादों को खरीद सकते हैं।

रिजर्व पुलिस लाइन में मनाया गया संविधान दिवस

गोण्डा।संविधान दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रुप से संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया गया ।