संविधान दिवस के अवसर पर गुरु नानक कॉलेज में सेमिनार का किया गया आयोजन
Dhanbad :- संविधान दिवस के अवसर पर गुरु नानक कॉलेज एवं राष्ट्रीय योजना इकाई 1&2 द्वारा इसके रुसा सेमिनार हॉल में भारत के संविधान मे वर्णित प्रस्तावना विशेष पर आधारित एक व्याख्यान प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत संविधान की प्रस्तावना का शपथ ग्रहण एवं कॉलेज के चुनिंदा विद्यार्थियों द्वारा व्याख्याणों का प्रस्तुतिकरण किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष सह एनएसएस, पी.ओ -2 डॉ मिना मालखंडी द्वारा विषय परिचय सह स्वागत सम्बोधन किया गया. इस अवसर इन्होंने प्रस्तावना का पाठ किया एवं साथ साथ सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों , शिक्षकेत्तर कर्मीयों ने संविधान के प्रस्तावना को दुहराते हुए शपथ ग्रहण किया. कॉलेज के प्राचार्य, डॉ संजय प्रसाद ने आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुऐ कहा कि भारतीय संविधान की विशालता एवं विशेषता अप्रतिम है एवं इसमें वर्णित प्रस्तावना भारतीय संविधान की आत्मा है.
इस अवसर पर कॉलेज के 100 से भी अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति थी. राजनीति विज्ञान विभाग के अगुवाई में अभिषेक कुमार, रिया कुमारी, भैरव, अमन, अभिषेक वर्मा, कुशुम समेत कई विद्यार्थियों ने संविधान एवं इसकी प्रस्तावना के आलोक में स्वरचित व्याख्याणों एवं कविताओं की सराहनीय प्रस्तुति दी.
कॉलेज के भूदा कैपस के प्रो इंचार्ज, प्रो अमरजीत सिंह ने भारतीय लोकतंत्र की विशिष्टता को उल्लेखित किया एवं इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस अवसर डॉ रंजना दास, प्रो दीपक कुमार ,प्रो संतोष कुमार प्रो संजय कुमार सिन्हा , प्रो साधना सिंह, प्रो दलजीत सिंह, प्रो चिरंजीत अधिकारी,प्रो पियूष अग्रवाल, प्रो पुष्पा तिवारी, प्रो उदय कुमार सिन्हा, प्रो सोनू प्रसाद यादव, प्रो अभिषेक कुमार सिन्हा, प्रो स्नेहल गोस्वामी, नुशरत परवीन, कौशिक, नरेन्द सिंह, रंजीत मिश्रा, पंकज कुमार एवं अन्य मौजूद थें .
Nov 29 2023, 22:09