/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz पटना मे बारात में चली गोली, एक युवक की हुई मौत Patna City
पटना मे बारात में चली गोली, एक युवक की हुई मौत

पटना : बीती रात एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया के लेने गाजे बाजे के साथ पूरा बारात लिए जा रहा था लेकिन तभी उसी बारात में कुछ लोगो का आपस मे विबाद हो गया जिसमें एक युवक को गोली मार दी गयी। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी।

यह मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलबरगंज की है। जहां एक बारात में डांस चल रहा था। तभी कुछ यूवको के साथ बारात में ही किसी बात को लेकर विबाद हो गया। जिसमें प्रिंस नामक युवक को गोली मार दी गयी। 

जिसके बाद प्रिंस को घायल अवस्था में nmch में इलाज़ के लिए ले जाया गया। जहां इलाज़ के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

घटना की पुष्टि सिटी डीएसपी ने की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

बिहार का चर्चित जेठूली गोलीकांड के आरोपियों के यहां हो चल रहा कुर्की जप्ती

पटना : बिहार का चर्चित जेठूली गोलीकांड को कौन नही जानता। फरवरी महीने के 19 तारीख को हुए पार्किंग विवाद में जेठूली गंगा घाट पर ही एक के बाद एक साथ पांच लोगों को गोली मार दी गयी थी। जिसमें से चार लोगों की मौत हो गयी थी।

हालांकि इस घटना से आक्रोशित लोगो ने गोलीकांड के आरोपियों के घर और कम्युनिटी हॉल सहित कई गाड़ियों मे आग लगा दी थी। लेकिन घटना के करीव 9 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक पीड़ित परिवार इस इंतज़ार में है कि घटना का जो मुख्य आरोपी है वो पकड़ा जाए।लेकिन इस गोलीकांड के मुख्य आरोपी उमेश राय सहित कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे है।

अब ऐसे में नदी थाना की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ न्ययालय से कुर्की जप्ती प्राप्त कर ली है और धीरे धीरे सभी फरार आरोपियों के यहाँ कुर्की जप्ती करने में लग लगी है।

आज गोलीकांड के आरोपी रमेश राय ,और प्रभु राय के घर पर कुर्की जप्ती की प्रक्रिया चल रही है। घर के सारे दरबाजे खिड़कियां पुलिस के द्वारा निकाल ली जा रही है।

नदी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 76/23 के आरोपियों के यहाँ कुर्की जप्ती की प्रक्रिया चल रही है ।बचे हुए आरोपी उमेश राय, सतेंद्र राय, और राजेश राय के यहां भी कुर्की जप्ती की जाएंगी।

फिलहाल इसमे अभी तक 9 लोगो की गिरफ्तारी हुई है बाकी दो लोगो ने न्यायालय मे आत्मसमर्पण किया है।बाकी बचे और आरोपी फ़रार है जिनके घर की कुर्की की जा रही है और यह लगातार चलती रहेगी।

आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से *पीड़ित परिवार का पुलिस से भरोसा उठा, नाराज परिजनों ने लगाई मीडिया से गुहार

पटना : पटना पुलिस की कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठता रहता है।कई बार ऐसा होता है कि किसी मामले में आरोपी का पता नही चलने से पुलिस की कारवाई में देरी हो जाती है तो कई बार आरोपी के बारे में पूर्ण जानकारी देने के बाबजूद भी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नही करती।ऐसा ही मामला देखने को मिला है पटनासिटी कि गोलालपुर में।

मामला गोपालपुर थाना के उदैनी गांव से जुड़ा हुआ है। जहाँ छठ के दिन श्रवण कुमार जो कि अपने घर पर था और परिवार के सभी सदस्य पूजा करने गंगा घाट गए हुए थे। उसी का फायदा उठाते हुए श्रवण कुमार के पटीदारों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। 

जिसमें वो लहूलुहान हो गया जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। लेकिन युवक की स्थिति नाज़ुक होता देख उसे इलाज़ के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले में पीड़ित युवक के पिता बिरजन प्रसाद ने चार लोगों को इस मामले में नामजद बनाया। लेकिन करीब सप्ताह दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होता देख परिजनों ने अब मीडिया से गुहार लगाया है।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे। नही तो आने वाले दिनों में वो फिर हमला कर सकते है।

पीड़ित श्रवण कुमार के पिता बिरजन प्रसाद ने धर्मराज उर्फ अजय,मुन्नी देवी,पोलटी कुमार,और राजमणि सिंह के ऊपर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज कराया है।

पटना के फतुहा में बड़ी चोरी,बीस लाख के गहनों सहित लाखो नगद ले भागे चोर

पटना - राजधानी पटना में एक बार फिर से चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी की बड़ी घटना को राजधानी पटना के फतुहा के नत्थोपुर में एक किसान के घर मे अंजाम दिया गया है। जब पूरा परिवार सो रहा था। तब चोरों ने पूरे घर पर हाथ साफ कर लिया।

मामला फतुहा थाना क्षेत्र के नत्थोपुर की है जहां बीती रात अमन जी के मकान में चोरों ने बड़ी चोरी करते हुए करीब 20 लाख रुपए के गहने सहित लगभग ढाई लाख रुपए नगद की चोरी कर ली और चोर फरार हो गए।इस चोरी की घटना से पुलिस की पेट्रोलिंग गस्ती पर सवाल उठना शुरू हो गया है।

घर के सदस्यों ने बताया कि घर के सारे सदस्य रात होने की बजह से सोए हुए थे और चोर उसी का फायदा उठाते हुए करीब 20 लाख की चोरी और ढाई लाख रुपए नगद की चोरी कर फरार हो गए। घर के सदस्यों ने बताया को लगभग सात लाख रुपये के गहने गिफ्ट के तौर पर मिला था और हाल में ही बेटे की शादी भी की थी उसके गहने और खरीदा हुआ गहना सभी गहने चोर लेकर फरार हो गए।चोरी के बारे में घर के सदस्यों को तब पता चला जब सुबह में हुई ।

आपको बताए कि दो दिन पहले ही खुशरूपुर थाना क्षेत्र में एसपीजी कमांडो के घर मे डकैतों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए करीब 16 लाख सहित एक लाख रुपये नगद की डकैती कर ली ।अभी वो मामला सुलझा भी नही की चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है ।अब देखने बाली बात यह होगी कि इन दोनों मामलो के जो भी आरोपी है बो कब तक पुलिस की पकड़ में आते है।

ट्रैक्टर की ठोकर से शादी से लौट रहे बाइक सवार एक की मौत,तीन घायल,रेफर

पटनासिटी,शुक्रवार को सालिमपुर थाना क्षेत्र में सैदपुर के पास रात को ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार चार रिश्तेदार में एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सभी घायलों को पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।

 

मृतक के चचेरे भाई सिगरियावा गांव निवासी रवि कुमार ने बताया कि मृतक फतुहा थाना क्षेत्र के सिगरियावा गांव निवासी शंकर साव के 16 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की चचेरी बहन की शादी करौटा मंदिर में हिंदू रितु रिवाज के साथ संपन्न हुई। इसके बाद विशाल और उसके रिश्तेदार (ममेरा फुफेरा भाई) एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर अपने-अपने घर को लौट रहे थे। जैसे ही करौटा मंदिर से फतुहा की ओर करीब 2 किलोमीटर आगे सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर बख्तियारपुर पटना स्टेट हाईवे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार दूर जा गिरा।

दुर्घटना में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। पीछे से उनके रिश्तेदार भी उसी शादी समारोह से लौट रहे थे जैसे ही इन सभी को जख्मी हालत में सड़क पर तड़पता देखा तो आनन फानन में सभी घायलों को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने विशाल कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

वहीं घायलों में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बहापुर गांव निवासी कैलाश साहू के 17 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार, नालंदा जिले के अमेर गांव निवासी संजय साहू के 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं मोकामा निवासी दिनेश साहू का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है।

राजधानी पटना में बड़ी डकैती, एसपीजी जवान के घर मे हथियार के बल पर गहने समेत लाखों की संपत्ति की लूट

पटना - राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया गया है। अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चूके है। दिन हो या रात पुलिस की सक्रियता को ठेंगा दिखाते हुए अपराधी लगातार बड़ी आपराधिक घटनाओं को लागतात अंजाम देते आ रहे है।

मुजफ्फरपुर,मुंगेर हो या फिर लखीसराय बिहार का शायद ही ऐसा कोई जिला बचा हो जहां अपराध नही फल फूल रहा हो।अब ऐसे में बात कर ले राजधानी पटना की तो यहां बीती रात एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है।

करीब 16 से 17 की संख्या में आये डकैतों ने एसपीजी जवान के घर मे बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है जिसमे करीब 13 लाख रुपए के गहने समेत घर मे रखे करीब एक लाख रुपये नगद की डकैती कर ली गयी है।

घटना खुशरूपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर पंचायत के राजपूत टोला की है जहां हथियार बंद अपराधियो ने घर का मुख्य दरबाजा को तोड़ घर मे प्रबेश किया और घर मे मौजद सभी सात सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है।डकैतों ने घर में मौजूद एक अबोध बच्ची को अपना ढाल बनाया और फिर घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया।इस दौरान घर के दो सदस्यों के साथ डकैतों ने मारपीट भी की है।डकैती की इस बड़ी घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मची हुई है।

मामले की सूचना स्थानीय खुशरूपुर थाना की पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके बारदात पर पुलिस पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है।डॉग स्क्वाड की टीम भी बुलाई गई है। फिलहाल जिस तरह से डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है उससे तो यही लगता है कि अपराधी कही और क नही बल्कि इस क्षेत्र के आस पास के ही होंगे।फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है।

आपको बताए कि सुनील सिंह जिनके घर मे डकैती हुई है उनके बेटे एसपीजी में जवान है।

अपहृत अभिषेक की बरामदगी के लिए सड़क पर उतर लोगों ने किया जमकर हंगामा, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पटना - राजधानी पटना में लगभग एक महीने से अपहृत युवक अभिषेक की कुशल बरामदगी के लिए आज परिजन सहित ग्रामीण सड़क पर उतड़ गए। अपहृत अभिषेक के पिता और ग्रामीणों ने अशोक राजपथ के मुख्य सड़क पर उतड़ आगजनी कर और बांस बल्ले से सड़क को बाधित कर बंद कर दिया।मुख्य सड़क को जाम होता देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी औऱ रास्ते को खोलने के लिए लोगो से बार बार आग्रह करती रही।

आपको बता दे कि आलमगंज थाना क्षेत्र के त्रिपोलिया स्थित पथरी घाट के रहनेबाले मनोज यादव के बेटे अभिषेक को कुम्हरार के रहनेबाले प्रमोद यादव के बेटी से लव अफेयर चल रहा था औऱ प्रमोद यादव की पत्नी ने बेटे अभिषेक को फोन कर रात्रि में अपने यहां कुम्हरार बुलाया उसी रात से बेटा अभिषेक लापता है।

हालांकि इसके बाद परिजनों ने आलमगंज थाना अभिषेक की गुमसूदगी का मामला दर्ज कर दिया।लेकिन लगभग एक महीने होने को आये है और अभी तक अभिषेक का पता नही चल पाया ना ही पुलिस उसकी खोजबीन कर पाई इसके चलते आज परिजनों औऱ ग्रामीणों ने त्रिपोलिया के पास सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया।

मौके पर पहुँची आलमगंज थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि थाने में अपहरण का मामला दर्ज है,पुलिस को कुछ मामले में जानकारियां हाथ लगीं है शीघ्र ही लड़के को बरामद कर लिया जाएगा।

छठ महापर्व पर बड़ा हादसा/छठ व्रतियों को ले जा रही गाड़ी में लगी भीषण आग,मची अफरा तफरी।।

      पटनासिटी, राजधानी पटना में छठ महापर्व पर बड़ा हादसा सामने आया है।छठ व्रतियों को ले जाती गाड़ी में भीषण आग लग गयी जिसके बजह से बीच सड़क अफरा तफ़री मच गई।मामला दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास की है जहां छठ पूजा के लिए गंगा घाट जा रहे करीब 12 से 15 लोगो की गाड़ी में अचानक आग लग गयी जिसके बाद अफरा तफरी मच गई।

हलाकि नेशनल हाइवे के ठीक बीचों बीच इस आगलगी के बाद मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप के स्टाफ रितेश यादव और पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले उन छठ व्रतियों को रेस्क्यू किया फिर उसके बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने के लिए पाइप से पानी देना शुरू किया,उसके बाद तुरन्त फायर

बिभाग को सूचना दिया गया जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके बारदात पर पहुँच आग पर नियंत्रण पा लिया।प्रत्यक्षदर्शी रितेश यादव ने बताया कि गाड़ी में अचानक आग लग गई जिसके बाद गाड़ी में मौजूद छठव्रती

महिला बच्चो सहित करीब 12 से 15 लोग इसमे छठ पूजा के लिए गंगा घाट जा रहे थे उन सभी को शकुशल बचा लिया गया और जब स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया तब जाकर उन छठ व्रतियों को बापस किसी दूसरी गाड़ी से उन्हें बापस छठ घाट पूजा के लिए भेजा गया।सभी पटना के रामकृष्णा नगर के रहनेबाले बताए जा रहे है।फिलहाल हाइवे पर मौजुद लोगो की सूझ बूझ के कारण लोगो की जान बच गयी और एक बड़ा हादसा होते होते रह गया।

पटनासिटी में छठ पूजा पर बड़ा हादसा,गंगा घाट पर मिट्टी धसने से छठव्रती सहित कई दवे/मची अफरा तफरी।।

   पटनासिटी, छठ पूजा के तीसरे दिन जब डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया जा रहा था उसी दौरान पटनासिटी में एक बड़ा हादसा सामने आया है

।खाजेकलां गंगा घाट के आस पास मिट्टी धसने से छठव्रती सहित कई श्रद्धालु दलदल भरे मिट्टी में दव गए जिसके बाद बहा हड़कम्प मच गई।हलाकि बहा पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने सभी दवे हुए लोगो का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया जिसके बाद काफी मसक्कत के बाद सभी लोगो को

एक एक कार बाहर निकाला गया।मिट्टी धसने के बाद करीब 5 लोग उसमें दवे हुए दिखाई दे रहे थे।हलाकि उन सभी को दवे हुए मिट्टी से निकाल कर एनडीआरएफ के मेडिकल कैम्प में ले जाया गया

जहां उन्हें प्राथमिक उपचार कर बापस भेज दिया गया।फिलहाल सभी को शकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

खेलते हुए बच्चे पर दीवाल गिरने से एक की मौत, तीन घायल

पटनासिटी: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में शनिवार को दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार बच्चे घायल हो गए। जिसमें एक बच्ची की अस्पताल ले जानें के क्रम में मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे घायल हो गए। एक बच्चा को गम्भीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है। शेष दो बच्चे का पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर गोरख स्थित मस्ताना घाट के किनारे इंद्रदेव कुमार के मकान के दीवार गिरने से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को फतुहा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने सभी बच्चे का प्राथमिक इलाज किया। लेकिन घायलों में दो की स्थिति नाजुक रहने के कारण पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का इलाज चल रहा है। मृत बच्ची की पहचान इंद्रदेव कुमार के 8 वर्षीय पुत्री रुनझुन कुमारी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में 6 वर्षीय रियांश कुमार, 4 वर्षीय तन्वी कुमारी के साथ साथ नौ महीने की शिशु भी घायल है। सभी इंद्रदेव कुमार के बेटे और बेटियां हैं। मृतका के पिता इंद्रदेव ने बताया की हमारे बच्चे खेल रहे थे। एक तरफ खिड़की थी तो दूसरी तरफ दीवार के बीच रस्सी बंधी थी जिससे बच्चे लटककर खेल रहे थे। तभी दीवार बच्चों पर गिर गई।और ये घटना घट गई। हमलोग अस्पताल भी ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बाकी एक बच्चे का पटना में और दो का फतुहा के ही एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं इस मामले में फतुहा थाना अध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है, मामले की जांच की जा रही है।