ठंड के मौसम मे ट्रेनों में अपराध नियंत्रण को लेकर आरपीएफ कमांडेंट ने की बैठक
कटिहार - पर्व त्योहार बितने के साथ ही अब ठंड भी दस्तक देने लगा है। वहीं कुछ दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर के लेकर वकेशन को भी लोग बेहतर तरीके से इंजॉय करने के लिए प्लान बना रहे हैं।
इन सब के बीच रेलवे सुरक्षा में तैनात आरपीएफ भी मानते हैं कि इस समय ट्रेनो और स्टेशन में भी अपराध में इजाफा होता है। जिसको रोकने को लेकर कटिहार रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह आरपीएफ टीम के साथ विशेष बैठक की।
उन्होंने बताया कि ट्रेनों में अपराधों को रोकने के लिए फूल प्रूफ प्लानिंग तैयार किया गया है। इसके साथ ही कटिहार आरपीएफ ने रेल मंत्रालय के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रेल रूट के इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य में तार चोरी कर इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में बाधा उत्पन्न करने वाले मामले को भी चुनौती के रूप में लेते हुए इसके लिए भी विशेष प्लानिंग किया है। ताकि रेलवे इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जा सके।
कटिहार से श्याम
Nov 26 2023, 18:23