/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों ने लगाया ग्राम चौपाल, महिलाओं की समस्या का किया जा रहा निस्तारण Gonda
थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों ने लगाया ग्राम चौपाल, महिलाओं की समस्या का किया जा रहा निस्तारण

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है

तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 42 जगह चौपाल लगाकर व 30 गांव/वार्डो/बैंको व 10 स्कूलों में भ्रमण कर 511 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181, 112,1076,1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार सिंह का स्थानांतरण

गोंडा- कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार सिंह का स्थानांतरण होने के बाद बैंक के कर्मचारियों और क्षेत्रीय लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया।समारोह में लोगों ने उनके कार्यकाल और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें उपहार भेंट किये।

इस अवसर पर क्षेत्र के अग्रणी किसान किसान क्लब अध्यक्ष लाल बहादुर पाठक उर्फ डिप्टी पाठक ने कहा कि प्रबंधक का 13 महीने के कार्यकाल बहुत ही प्रशंसनीय रहे। उन्होंने बैंक के माध्यम से किसान, व्यवसायी, युवा वर्ग को मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों तक पहुचाने का कार्य किया।

इस मौके पर बैंक प्रबंधक को अंगवस्त्र और माला पहनाकर लोगों ने सम्मानित किया। इस समारोह में सह प्रबंधक दीपा दूबे, फील्ड आफिसर विश्व व्यापक, प्रतिभा यादव, बबलू, राम भवन, प्रकाश नरायन तिवारी, परमहंस सिंह, राजेश, लल्लू, अरविंद, अशोक मिश्र, तीरथ आदि दर्जनों लोगों ने प्रबंधक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू गंगा प्रसाद बरवार की 46वीं पुण्यतिथि

गोण्डा - भूतपूर्व विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू गंगा प्रसाद बरवार की 46वीं पुण्यतिथि पर अपने सम्बोधन में मुख्य-अतिथि सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि बाबू गंगा प्रसाद बरवार जी ने बरवार समाज के लोगों को अपराध-शील जाति से अलग कराया था। अंग्रेजों ने बरवार समाज़ के लोगों के लिए क़ानून बनाया था कि उनकी हाज़िरी सम्बंधित थाने पर प्रतिदिन ली जायेगी। बरवार समाज को हीन भावना से देखा जाता था।

मुख्य अतिथि ने कहा कि इस जनपद में बाबूजी ने सैकड़ों लोगों को सरकारी भर्ती कराने का काम किया है, समय आने पर बाबूजी की प्रतिमा सम्मानपूर्वक किसी सरकारी दफ़्तर में लगवाकर समाज को सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम का आयोजन छात्र नेता जिला सचिव सपा जितेन्द्र नाथ सप्पू पौत्र बाबू गंगा बरवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन पूर्व विधायक रामबिशुन आज़ाद सपा नेत्री प्रतिभा सिंह ने सम्बोधित किया।जयचंद्र सिंह फहीम पप्पू देवेंद्र सिंह सरफराज सोनू धर्मवीर आर्य महेन्द्र छाबड़ा विनोद श्रीवास्तव डॉ डियर संजय जेपी श्रीवास्तव,साहू त्रिजूगी मिश्र रामकुमार शुक्ल कलीम इरफ़ान देवेन्द्र पाण्डेय मैन मिश्रा राजेश मिश्रा अभिषेक चिंतक शिवा आशीष आसिफ परवेज अफ़ज़ल धर्मेंद्र कुमार राजकुमार मनोज कुमार रजनीश संतोष तिवारी बालेश्वर नाथ चंद्रप्रकाश विकास करुणेश बरवार सत्येंद्र सतनारायण रामकरण आदि उपस्थित रहे।

श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्णा रुक्मणी विवाह का सुंदर वर्णन

गोंडा- नगर पंचायत मनकापुर के शास्त्री नगर मोहल्ले में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पुराण यज्ञ में वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य मोहित कृष्णा महाराज ने श्री कृष्णा रुक्मणी विवाह की सुंदर कथा का वर्णन किया। आचार्य ने कहा श्री कृष्ण ने रुक्मणी जी से विवाह के लिए रुक्मणी से निवेदन कर उनका हरण किया और उनसे विवाह किया।

उन्होंने कहा श्रीमद् भागवत कथा जीवन को सुख शांति देती है, मनुष्य को मोक्ष प्राप्ति कराती है, श्रीमद् भागवत कथा को पंचम वेद की संज्ञा दी गई है। उन्होंने हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और संस्कार की रक्षा करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा जहां समाज का संस्कार और संस्कृति नहीं होती है, उसे समाज की कोई पहचान नहीं होती है। सनातन धर्मियों को अपने संस्कार और संस्कृति को हमेशा सेज रखना है तभी हिंदू समाज आगे बढ़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि भारत ऋषियों, मुनियों का देश है हमारे समाज के ऋषियों, मुनियों ने अपनी हड्डियां देकर देवासुर संग्राम में दैत्यों को पराजित किया था। भारत अपने तप बल के लिए जाना जाता है, हम अपने तप बल से अमोघ अस्त्र प्राप्त कर सकते हैं अगर हमारी संस्कृति और संस्कार अच्छे रहे तो हम बहुत आगे जा सकते हैं। आज हमारे समाज को अपनी संस्कृति और संस्कार को सही ढंग से पालन करने की आवश्यकता है।

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार, कब्जे से 1 तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस बरामद

गोण्डा- दिनांक 18 सितंबर को थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत एक मक्के के खेत से गौवंश के अवशेष प्राप्त हुए थे। इस सम्बन्ध में थाना परसपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें थाना परसपुर पुलिस द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त असगर उर्फ कतली फरार चल रहा था। फरार अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल 25,000/- का ईनाम घोषित किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष परसपुर व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस को निर्देशित किया गया था।

इस क्रम में आज 24 नवंबर को थाना परसपुर व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम पुलिस द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर भौरीगंज से बाबाघाट बन्धे पर घेराबंदी की गई, जिस पर अभियुक्त असगर उर्फ कतली द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी के द्वारा फायरिंग/मुठभेड़ में अभियुक्त असगर उर्फ कतली को पैर में गोली लगी है जिसका पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है। अभियुक्त के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियान चलाकर अवैध निर्माण को किया जाए ध्वस्त - मण्डलायुक्त

गोण्डा । मंडलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में विशेष रूप से नगरीय क्षेत्रों में नजूल सम्पत्तियों पर निरन्तर अवैध कब्जे की शिकायतें आ रही हैं।

 अतः जनपद में उपलब्ध नजूल रजिस्टर मंगाकर देख लिया जाय कि कितनी नजूल भूमि/सम्पत्ति उपलब्ध है और उसकी प्रास्थिति क्या है। अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध एक कार्ययोजना बनाकर अभियान के तौर पर अवैध निर्माण को नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाय तथा अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाय। विशेष प्रकरणों में भारतीय दण्ड विधान की सुसंगत धाराओं में उनके विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाय। शत्रु सम्पत्तियों के बारे में भी शिकायतें आयी हैं। 

यह भी संज्ञान में लाया गया है कि कतिपय प्रकरणों में शत्रु एवं निष्क्रान्त सम्पत्तियों के संबंध में कार्यवाही हेतु पत्राचार किये गये थे, कदाचित उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, ऐसे प्रकरणों को सूचीबद्ध करके नियमानुसार त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

लोहंगपुर व सकरौर में ग्रामीण संवाद कार्यक्रम आयोजित

 गोण्डा ।   विकसित भारत संकल्प यात्रा के तत्वाधान में विकास खण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत सकरौर व लोहंगपुर में ग्रामीण संवाद यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी रहे।

 लोहंगपुर के कंपोजिट विद्यालय परिसर में शुक्रवार को उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

श्री सोनी ने पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं रसद, शिक्षा, राजस्व, जल निगम ग्रामीण, ऊर्जा, जिला उद्योग व जिला अग्रणी बैंक द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिए।

 इस दौरान उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर व सम्मान निधि प्रमाण पत्र व आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया। वहीं मेरी कहानी मेरी जुबानी में विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए अपनी सफलता की कहानी सुनाई। जलजीवन मिशन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में लोगों को जल संरक्षण व दूषित जल से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।   

         

इस अवसर पर पंचायत सचिव लोहंगपुर नन्दनी मौर्या, चन्द्रमोहन वर्मा, दीपक दूबे, पंकज राव, अजय शुक्ला, श्रीराम राजवंशी, संत कुमार त्रिपाठी, शंकर भगवान यादव, सतीश मिश्रा, राम कुमार पांडेय, पवन पाण्डेय, गौरीशंकर शुक्ला, राजेश पाण्डेय, शंभु नाथ मिश्रा, अवनीश मिश्रा, सुनीता, खुशबू शुक्ला, राज नरायन, रंजीत मौर्या, गुणवती शुक्ला, सीमा, गरिमा यादव, अनूप शुक्ला सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने ग्राम पंचायत सकरौर के कंपोजिट विद्यालय सरफराजगंज में ग्रामीण संवाद कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।

गैर इरादतन हत्या करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोंद । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षो को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.11.2023 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गैर इरादतन हत्या करने के वांछित अभियुक्त समयदीन को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने दिनांक 19.11.2023 को पुरानी रंजिश के चलते वादिनी मेहरूल निशा व उसके लड़के को गाली-गुप्ता देते हुए लाठी-डण्डो से मारा पीटा था। जिससे वादिनी के लड़के की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

डीएम के हाथों गरमा गरम भोजन पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे

गोण्डा । शुक्रवार को जनपद के आकांक्षात्मक विकास खंड पंडरी-कृपाल के ग्राम तेलियानी उपाध्याय में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु शिलान्यास विधि विधानपूर्वक किया गया, जिसमें जनपद में कुल 58 नए आंगनवाड़ी भवन निर्मित होंगे। साथ ही साथ बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित होने वाली हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत जनपद में संचालित 3095 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शिक्षा ग्रहण वाले 3 से 06 वर्ष के आयु वर्ग के 128231 बच्चे लाभान्वित होंगे।

शुक्रवार को बाल विकास पुष्टाहार विभाग में बड़ा दिन रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु बनने वाले आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु शिलान्यास किया गया, तो साथ ही साथ प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 06 वर्ष के बच्चों हेतु हॉट कुक्ड मील योजना की शुरूआत की इसी क्रम में जनपद गोंडा में भी जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली द्वारा योजना का शुभारम्भ किया गया। पंडरी कृपाल ब्लाक के ग्राम तेलियानी उपाध्याय के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में जिलाधिकारी के आगमन के पश्चात् जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया, तो वहीं सीडीपीओ अभिषेक दूबे द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया गया। तदोपरांत भूमि पूजन कर नए बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया गया।

जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए सभी को बधाई दी एवं सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की पण्डरी कृपाल ब्लाक में कुल 05 तथा पूरे जनपद में कुल 58 नए आंगनवाड़ी भवनों हेतु शिलान्यास आज किया गया है। बाल विकास विभाग द्वारा 02 लाख, पंचायती राज विभाग द्वारा 02 लाख और मनरेगा द्वारा 7 लाख 84 हजार , इस प्रकार कुल 11 लाख 84 हजार की राशि से एक एक आंगनवाड़ी भवन निर्मित होगा। प्राथमिक विद्यालय के ही कक्ष में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर आए हुए 03 से 06 वर्ष 43 बच्चों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने हाथों से गरमा-गरम भोजन परोसा गया, साथ ही साथ केला और लड्डू का वितरण भी किया गया। सभी बच्चे गरमा गरम भोजन खाकर बहुत खुश हुए। बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी के करकमलों द्वारा इस महात्वाकांक्षी योजना शुभारंभ किया गया है।

अब यह योजना पूरे जनपद में चलेगी। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बाल विकास ,शिक्षा,पंचायतीराज आदि विभाग का भी सहयोग है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बच्चों हेतु भोजन का निर्माण विद्यालय के रसोइये द्वारा किया जायेगा। जिसका मीनू मिड डे मील के अनुसार ही है। रसोइया को इसके लिए अतिरिक्त मानदेय प्रति बच्चा 50 पैसा बाल विकास विभाग द्वारा अग्रिम दिया जा रहा है। साथ ही साथ बर्तन आदि की व्यवस्था पंचायती राज विभाग कर रहा है। गेहूं और चावल की आपूर्ति कोटेदार के यहाँ कराई जा रही है। जबकि आंगनवाड़ी और सम्बंधित ग्राम प्रधान का संयुक्त बैंक खाता संचालित करवा दिया गया है। जिसमे पैसा हस्तांतरित किया जा रहा है, इसी पैसे से आंगनवाडी द्वारा दाल,सब्जी,तेल,मसाला,आदि रसोइया को दिया जायेगा। इस प्रकार यह महात्वाकांक्षी योजना आंगनवाड़ी केन्द्रों न केवल बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी वरन कुपोषण दूर करने में भी अतिसहायक होगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेन्द्र गौतम ,जिला समन्वयक मिडडेमील, खंड शिक्षा अधिकारी ,पंचायत सचिव अजीत ,ग्राम प्रधान, विद्यालय की प्राचार्य, सहायक अध्यापक, मुख्य सेविका उर्मिला देवी, उमा देवी, लिपिक ताराचंद्र, नन्द कुमार, मन्टू, संजय, ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

जनपदीय पुलिस द्वारा रैली निकालकर महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्र्अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 32 जगह चौपाल लगाकर व 37 गांव/वार्डो/बैंको व 18 स्कूलों में भ्रमण कर 530 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181, 112,1076,1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।