स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू गंगा प्रसाद बरवार की 46वीं पुण्यतिथि
गोण्डा - भूतपूर्व विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू गंगा प्रसाद बरवार की 46वीं पुण्यतिथि पर अपने सम्बोधन में मुख्य-अतिथि सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि बाबू गंगा प्रसाद बरवार जी ने बरवार समाज के लोगों को अपराध-शील जाति से अलग कराया था। अंग्रेजों ने बरवार समाज़ के लोगों के लिए क़ानून बनाया था कि उनकी हाज़िरी सम्बंधित थाने पर प्रतिदिन ली जायेगी। बरवार समाज को हीन भावना से देखा जाता था।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस जनपद में बाबूजी ने सैकड़ों लोगों को सरकारी भर्ती कराने का काम किया है, समय आने पर बाबूजी की प्रतिमा सम्मानपूर्वक किसी सरकारी दफ़्तर में लगवाकर समाज को सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम का आयोजन छात्र नेता जिला सचिव सपा जितेन्द्र नाथ सप्पू पौत्र बाबू गंगा बरवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन पूर्व विधायक रामबिशुन आज़ाद सपा नेत्री प्रतिभा सिंह ने सम्बोधित किया।जयचंद्र सिंह फहीम पप्पू देवेंद्र सिंह सरफराज सोनू धर्मवीर आर्य महेन्द्र छाबड़ा विनोद श्रीवास्तव डॉ डियर संजय जेपी श्रीवास्तव,साहू त्रिजूगी मिश्र रामकुमार शुक्ल कलीम इरफ़ान देवेन्द्र पाण्डेय मैन मिश्रा राजेश मिश्रा अभिषेक चिंतक शिवा आशीष आसिफ परवेज अफ़ज़ल धर्मेंद्र कुमार राजकुमार मनोज कुमार रजनीश संतोष तिवारी बालेश्वर नाथ चंद्रप्रकाश विकास करुणेश बरवार सत्येंद्र सतनारायण रामकरण आदि उपस्थित रहे।











Nov 25 2023, 18:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k