श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्णा रुक्मणी विवाह का सुंदर वर्णन
गोंडा- नगर पंचायत मनकापुर के शास्त्री नगर मोहल्ले में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पुराण यज्ञ में वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य मोहित कृष्णा महाराज ने श्री कृष्णा रुक्मणी विवाह की सुंदर कथा का वर्णन किया। आचार्य ने कहा श्री कृष्ण ने रुक्मणी जी से विवाह के लिए रुक्मणी से निवेदन कर उनका हरण किया और उनसे विवाह किया।
उन्होंने कहा श्रीमद् भागवत कथा जीवन को सुख शांति देती है, मनुष्य को मोक्ष प्राप्ति कराती है, श्रीमद् भागवत कथा को पंचम वेद की संज्ञा दी गई है। उन्होंने हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और संस्कार की रक्षा करने का आह्वान किया, उन्होंने कहा जहां समाज का संस्कार और संस्कृति नहीं होती है, उसे समाज की कोई पहचान नहीं होती है। सनातन धर्मियों को अपने संस्कार और संस्कृति को हमेशा सेज रखना है तभी हिंदू समाज आगे बढ़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि भारत ऋषियों, मुनियों का देश है हमारे समाज के ऋषियों, मुनियों ने अपनी हड्डियां देकर देवासुर संग्राम में दैत्यों को पराजित किया था। भारत अपने तप बल के लिए जाना जाता है, हम अपने तप बल से अमोघ अस्त्र प्राप्त कर सकते हैं अगर हमारी संस्कृति और संस्कार अच्छे रहे तो हम बहुत आगे जा सकते हैं। आज हमारे समाज को अपनी संस्कृति और संस्कार को सही ढंग से पालन करने की आवश्यकता है।









Nov 25 2023, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.3k