*झरिया विस के दो बीएलओ सुपरवाइजर का वेतन अगले आदेश तक रोका गया
धनबाद विस के 14 बीएलओ सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण देने का निर्देश*
Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देशानुसार 21 से 23 नवंबर के दौरान प्रत्येक बूथ पर आयोजित मेगा कैंप में धनबाद जिले के सभी बीएलओ द्वारा अर्हत्ता प्राप्त लोगों से प्रपत्र-06, (नाम जोड़ने), प्रपत्र-07 (नाम हटाने) एवं प्रपत्र-08 (सुधार संबंधी एवं हस्तनांतरण) के लिए सभी प्रपत्र मिलाकर 66,888 आवेदन प्राप्त हुए.
बीएलओ द्वारा फार्म प्राप्त करके उसी दिन बीएलओ एप में इन्ट्री किया गया.प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि 20 नवंबर तक जिले में कुल 25,572 प्रपत्र-06, 07 एवं 08 प्राप्त हुए थे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर तीन दिवसीय मेगा कैम्प में जिले में कुल 66,888 फॉर्म प्राप्त हुए.
इस प्रकार 27.10.23 से 24.11.23 तक कुल 38-सिन्दरी विधान सभा में कुल-19,798, 39-निरसा विधान सभा में 16,978, 40-धनबाद विधान सभा में 12,301, 41-झरिया में 10,204, 42-टुण्डी में 16,176 एवं 43-बाघमारा में 17,003 सहित अब तक जिला में कुल 92,460 प्रपत्र प्राप्त हुए.जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मेगा कैम्प के दौरान प्रत्येक रात्रि जिले के सभी ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक किया गया.
बैठक में खराब प्रदर्शन कर रहे पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कार्रवाई भी की गई. जिसमें 41-झरिया विधान सभा के दो बीएलओ का वेतन अगले आदेश तक रोक गया. इन दोनों सुपरवाइजर द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रूचि नहीं लेने एवं आवंटित बूथों में सबसे कम प्रपत्र-06, 07 एवं 08 होने के कारण कार्रवाई की गई.
साथ ही 40-धनबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 14 बीएलओ सुपरवाइजर को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर इन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इन सभी से संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर इन सभी पर कार्रवाई किया जायेगा.
Nov 25 2023, 17:42