मतदाताओं को जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, ली गई सेल्फी
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद- विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने बाइक रैली सोनकपुर स्टेडियम तक निकाली।रैली से पूर्व जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मतदाता जागरुकता हेतु अपने हस्ताक्षर कर,सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खिंचाई।
ज़िला अधिकारी द्वारा चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज के छात्रों की फेस पेंटिंग की सराहना की गयी तथा छात्रों के साथ सेल्फी ली। रैली को झंडी ज़िला अधिकारी के साथ उपस्थित ज़िला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे तथा ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह एवं स्वीप आइकन रितु नारंग ने रवाना किया। रैली से पूर्व ज़िला अधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सभी 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्रों को अपना नाम ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मतदाता सूची में अवश्य शामिल कराना चाहिए, यदि किसी का नाम या कोई और त्रुटि है तो अवश्य संशोधित करा लें।
रैली के सोनकपुर स्टेडियम पहुंचने पर मानसरोवर कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। रैली में डॉ. हरनन्दन प्रसाद ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन बोले। रैली को रितु नारंग एवं स्वीप आइकन चमन यादव ने भी संबोधित किया। रैली की समाप्ति पर ज़िला विद्यालय ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आर्यन्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हेमन्त झा ने किया। इस अवसर पर स्वीप कॉर्डिनेटर प्रीतम सिंह, हिमांशु यादव, डॉ.नवनीत गौस्वामी , बबिता मेहरोत्रा का विशेष योगदान रहा।
Nov 25 2023, 16:54