बिहार बार काउंसिल चुनाव को लेकर तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने चलाया जन संपर्क अभियान, कही यह बात
जहानाबाद : बिहार बार काउंसिल के सदस्यों का चुनाव होने वाला है, ऐसे में पटना हाई कोर्ट एवम बिहार वार के कई अधिवक्ता अपनी दावेदारी और प्रथम वरीयता से जीत सुनिश्चित करने के लिए जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से लगातार संपर्क करते चले आ रहे हैं !
जहानाबाद जिला बार एसोसिएशन मे इन दिनों बिहार बार काउंसिल के सदस्यों का चुनाव को लेकर गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है । चुनाव को लेकर हाई कोर्ट एवम जिला कोर्ट के कई अधिवक्ता मैदान में है, और अपनी जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं !
इसी को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने अधिवक्ता रामानुज तिवारी अन्य सहयोगियों के साथ जहानाबाद जिला वार एसोसिएशन में जनसंपर्क अभियान चलाया।,
अधिवक्ताओं से मिलकर तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने अपने पक्ष में मत देने का अनुरोध किया ! संपर्क अभियान करते हुए ठाकुर ने बताया कि अधिवक्ताओं का मान सम्मान बढ़ाना मेरा लक्ष्य है। अधिवक्ताओं के समस्या का समाधान निरंतर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के स्तर पर प्रयासरत रहने से मुझे भारी समर्थन की उम्मीद है।
उन्होंने आगे बताया कि 2012 में मेरे प्रयास से तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अधिवक्ता कल्याण हेतु राज्य सरकार के बजट में 100 करोड रुपए का प्रावधान किया था, जो 2013 मे भाजपा के सरकार से अलग होने पर लागू नहीं हो पाया !
अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था के लिए लगातार संघर्षरत रहा हूँ, जिसके परिणामस्वरूप पूरे बिहार में भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे मे अपनी जीत के लिए दावेदारी रखते हुए उन्होंने बताया कि बिहार में लगभग 55000 मत हैं !
बताते चलें की तारकेश्वर नाथ ठाकुर लगभग तीन दशक से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में संगठन एवं अधिवक्ताओं के उत्थान को लेकर सदैव आगे रहते हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य है अधिवक्ताओं का मान सम्मान बढ़ाना और इसी के लिए समर्पित है ! यह चुनाव वकीलों के विधि विधान निर्धारित करने की सर्वोच्च संस्था है , हर 5 वर्ष पर होने वाले चुनावों मे 25 अधिवक्ता सदस्य जीतकर आते हैं जिसमें से बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य होते हैं।
जनसंपर्क अभियान में तारकेश्वर नाथ ठाकुर के साथ जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कृष्ण मुरारी, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार,रजनीश कुमार, बिंदु भूषण प्रसाद, संजय चौधरी, विमलेश कुमार, विनीता कुमारी, मनोज कुमार,साधना शर्मा, संजय कुमार, जयनंदन शर्मा, उमेश दास,अजय पासवान,अमरनाथ कुमार, के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 25 2023, 16:15