बिजली की चोरी करते पकड़े गए पंद्रह लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। बिजली बिल बकाया रहने पर विभाग द्वारा लाइन काटने के बाबजूद चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ता के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने पंद्रह लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के नौगढ़, डेडसैया, नगवां,ककड़िया, अमीरगंज आदि जगहों में जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए पंद्रह लोगो को पकड़ा गया।
पकड़े गए लोगो मे अखिलेश विश्वकर्मा पर 16005 दिलीप कुमार पर 31349 रामाधार शर्मा पर 32814 मुन्ना शर्मा पर 14661 राकेश शर्मा पर 11369 धीरज शर्मा पर 10418 राम उदय शर्मा पर 15190 रमेश चौधरी पर 14816 उमेश चौधरी पर 31785 बिरेंद्र दास पर 13839 गुडू चौधरी पर 64999 सुरेन्द्र चौधरी पर 19476 महेश चौधरी पर 53703 कृष्णा चौधरी पर 35091 एवं रमेश यादव पर 67201 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।
इस छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता नवीन कुमार रौशन जमाल मुकेश कुमार यादव सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 23 2023, 20:00