एस आर इंटरनेशनल एकेडमी नाथ नगर पर बाल मेले का पूर्व विधायक जय चौबे ने फीता काटकर किया उद्घाटन
रमेश दूबे
बृहस्पतिवार को संत कबीर नगर जनपद के दक्षिणांचल में स्थित प्रसिद्ध एस आर इंटरनेशनल एकेडमी पर बाल मेले का आयोजन हुआ। इस बाल मेले का पूर्व विधायक खलीलाबाद सदर दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक के साथ विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर पूर्व प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी राकेश चतुर्वेदी ने बच्चों द्वारा लगाए गए सभी स्टालो का निरीक्षण किया । विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार तरीके से तमाम व्यंजन जैसे पाश्चात्य, फास्ट फूड, भारतीय भोजन के तमाम स्टाल लगाए गए थे। यही नहीं वैज्ञानिक तकनीक कृषि तकनीक पर आधारित तमाम बच्चों द्वारा प्रोजेक्ट भी तैयार किया गया था। जिसका विद्यालय के प्रबन्ध तंत्र मुख्य अतिथि के द्वारा निरीक्षण किया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पैसे देकर खरीदारी भी की गई जिससे बच्चों का उत्साह वर्धन भी हुआ।
बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए मुख्य तिथि पूर्व विधायक ने कहा कि बच्चों में हुनर कि कहीं कोई कमी नहीं है आवश्यकता है उनके हुनर को दिखाने के लिए उचित प्लेटफार्म देने का।
एस आर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधन तंत्र स्टाफ को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा लगातार बच्चों को समसामयिक विषयों पर मानसिक साहसिक रूप से तैयार किया जाना उज्जवल भविष्य का संकेत है। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने भी प्रत्येक स्टाल पर पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । मुख्य अतिथि और मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा बच्चों से सीधा संवाद कर उनके प्रोजेक्ट बारे में जानकारी भी ली गई।
नाथनगर मे स्थित एसआर इण्टरनेशनल एकेडमी मे गुरुवार को बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में तरह तरह के व्यंजनों की खूशबू, खिलौनों के स्टॉल और वैज्ञानिक विधाओं के मॉडल प्रतिबिंब मेले मे चार चांद लगा रहे थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि बच्चे ही बड़ों की ताकत होते हैं। उनको बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। श्री चौबे ने कार्यक्रम का अवलोकन करने के बाद कहा कि संस्थान के नौनिहालों में अद्भुत प्रतिभा है। आज के ये बाल वैज्ञानिक भविष्य में इसरो और नासा जैसे देश के अग्रणी संस्थानों की वैज्ञानिक गतिविधियों को संचालित करेंगे।
उन्होंने नौनिहालों की मार्केटिंग प्रतिभा और व्यंजनों को तैयार करने में उनकी पारंगता की प्रसंशा किया। श्री चौबे ने एसआर परिवार द्वारा इस तरह के आयोजन करके अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने के लिए बधाई दिया। एसआर के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान के बच्चों ने जिस निष्ठा और लगन के साथ इस बाल मेले और प्रदर्शनी को सजाया है वह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। अलग किये गये प्रदर्शनी मे छात्र बधाई दिया।
संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के अवसर पर यह आयोजन आयोजित किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष दीपावली का अवकाश होने के चलते यह कार्यक्रम आज आयोजित किया गया है। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, पं नेहरू और संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा किया।
अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर पहुंच कर व्यंजनों का स्वाद चखते हुए सभी को पुरस्कृत भी किया। मेला और प्रदर्शनी मे चना भूजा जैसे देशी व्यंजन से लगायत इडली डोसा, बर्गर, चाऊंमीन, छोला भटूरा, टिकिया और रसगुल्ले की धूम दिखी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रधानाचार्य देव गोस्वामी, हरिश्चंद्र यादव, पीजी कॉलेज के प्राचार्य राम ललित, कृष्णा मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडेय, महेंद्र चौधरी, शंकर यादव, अजय मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Nov 23 2023, 17:43