जमुई में आयोजित रग्बी बालिका अंडर 14, 17, 19 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जहानाबाद की टीम को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
जहानाबाद - कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार, पटना, के संयुक्क्त तत्वावधान में रग्बी बालिका अंडर 14, 17, 19 प्रतियोगिता दिनांक 22.11.2023 से 25.11.2023 तक जमुई जिला में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में जहानाबाद से चयनित खिलाड़ी को वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री शिल्पी आनंद ने दिनांक 21.11.2023 को रग्बी टीम को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय, जहानाबाद से जमुई के लिए रवाना किए साथ ही सभी खिलाड़ियों को जीत की ढेर सारी शुभ कामनाएं दी एवं अपने जिले का नाम रौशन के लिए प्रेरित किए।
रग्बी बालिका अंडर-14 में टीम प्रभारी के रूप में श्री यमुनिन्द्र कुमार, शा0 अनुदेषक, मध्य वि0, इस्माईलपुर और टीम कोच के रूप में सीमा कुमारी, वरीय खिलाड़ी रग्बी, जहानाबाद, रग्बी बालिका अंडर-17 में टीम प्रभारी के रूप में अविनाष कुमार, वरीय खिलाड़ी, रग्बी, जहानाबाद एवं टीम कोच के रूप में श्री नितीष कुमार वरीय खिलाड़ी रग्बी, जहानाबाद एवं रग्बी बालिका अंडर-19 में टीम प्रभारी के रूप में श्री मिथुन कुमार, वरीय खिलाड़ी, रग्बी, जहानाबाद एवं टीम कोच के रूप में श्री रूपेष कुमार, वरीय खिलाड़ी, रग्बी, जहानाबाद हैं।
इसमें कुल तीन टीम शामिल हैं। जब अंडर-14 बालिका में 12 खिलाड़ी, अंडर-17 बालिका में 12 खिलाड़ी एवं अंडर-19 बालिका में 12 खिलाड़ी हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 23 2023, 16:01