/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 18 साल के होने वाले हैं तो जुड़वा लें मतदाता सूची में नाम, 25 व 26 को चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण का विशेष अभियान Gonda
18 साल के होने वाले हैं तो जुड़वा लें मतदाता सूची में नाम, 25 व 26 को चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण का विशेष अभियान

गोण्डा । चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट डाल सकें इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने कमर कस ली है। गोण्डा में इसका कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जिले भर में 27 अक्टूबर से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दो महीने तक जिले भर में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इन कैंप्स के माध्यम से नए वोटर जोड़े जाएंगे साथ ही जिले के पुराने वोटर्स के समस्याओं को हल किया जायेगा। अब मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 9 दिसंबर तक छूटे हुए या नए वोटर्स को बीएलओ के द्वारा मतदाताओं का पुनरीक्षण कर जोड़ा जाएगा। इस दौरान दावे और आपत्तियां भी ली जाएंगी व उनका निराकरण भी किया जाएगा।

मतदान केंद्रों पर चलेगा विशेष अभियान

पुनरीक्षण की अवधि में मतदाताओं की सुविधा हेतु आगामी 25 व 26 नवंबर एवं 2 व 3 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें समस्त पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर प्रातः दस बजे से सांय चार बजे तक उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेगें।

जिला प्रशासन का संकल्प है कि गोंडा जिले के प्रत्येक नागरिक को अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिये वोट देने का समान अधिकार दिया जाए। लोकतंत्र के महापर्व में कोई भी नागरिक वोट न बनने के कारण वंचित नहीं रहना चाहिए। भारत का संविधान सभी व्यस्कों को वोट देने का अधिकार देता है। इसके लिए जरूरी है कि सभी का नाम निर्वाचन नामावलियों में सम्मिलित किया जाए।

इसलिए निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देशानुसार जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो जाएंगे या हो चुके है और उनका नाम निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित नहीं है ऐसे सभी नागरिक अपना नाम निर्वाचक नामावली में जरूर सम्मिलित करा लें।

जनपदीय पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डाअंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

बुधवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 39 जगह चौपाल लगाकर व 44 गांव/वार्डो/बैंको/स्कूलों में भ्रमण कर 536 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181, 112,1076,1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

धनतेरस व दीपावली व अन्य त्योहारों के शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न होने पर रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में हुआ बड़ा खाना का आयोजन

गोण्डा । रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में धनतेरस/दीपावली व अन्य त्योहारों के शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न होने पर बड़ा खाना का आयोजन हुआ। समारोह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र एपी सिंह, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल व अन्य अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों को स्वयं भोजन परोसकर खिलाया गया। तत्पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की गयी जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा।

पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम महत्वपूर्ण अपराधों, प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध व एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट से सम्बन्धित अपराध की सर्किलवार/थानावार तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण को देखा गया साथ ही डकैती/लूट/हत्या/चौन स्नैचिंग/फिरौती अपहरण/नकबजनी /वाहन चोरी के पेंडिंग मुकदमों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर अपह्ताओं/गुमशुदा की तलाश करने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई, महिला बीट व आगामी त्योहार में सतर्कता व अराजक तत्वों पर कार्यवाही तथा लोवर व सेशन कोर्ट में गम्भीर अपराधों में चिन्हित मुकदमों में साक्षियों की उपस्थिति कराकर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आई0जी0आर0एस0/जनशिकायती प्रार्थनापत्रो का समय बद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

नाजायज गांजा के साथ मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 22.11.2023 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कटहाघाट मोड़ के पास से मादक पदार्थ तस्कर राजू गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

मनकापुर रेल परिसर में चोरी की वारदात थम नहीं रही

मनकापुर (गोंडा)। मनकापुर रेल परिसर में चोरी की वारदात थम नहीं रही है। सोमवार की रात रेल के आवंटित दुकानदार सूरज कुमार के दुकान में पीछे का दरवाजा तोड़ कर नगदी तथा अन्य सामान चोर उठा ले गए। इसके पहले भी रेल परिसर में चोरी की घटना विगत महीने में घट चुकी है, जबकि रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी की फोर्स मौजूद रहती है।

बताते चलें कि इन रेल के आवंटित दुकानदारों की दुकान के पीछे पूरब और पश्चिम तरफ बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें बड़े-बड़े घास तथा पौधे उगे हुए हैं पश्चिम तरफ से सीसी बाईपास रोड बनाई गई है, किंतु उस पर प्रकाश की व्यवस्था आज तक नहीं हुई है, जिसके कारण पश्चिम तरफ घनघोर अंधेरा रात में रहता है।

जिसका फायदा उठाकर चोर इन दुकानदारों के यहां चोरी करने में कामयाब हो जाते हैं, और दुकानदार हाय कहकर रह जाते हैं मौके पर पहुंचे नगर पंचायत मनकापुर के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इन दुकानदारों के दुकान के पीछे सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगवाने की बात कही है, इसके पूर्व में भी नगर पंचायत अध्यक्ष ने आर के नारद के दुकान में चोरी होने पर पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था।

दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना छपिया पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर परसा तिवारी से दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त-अमरचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना छपिया क्षेत्र की रहने वाली एक लडकी के साथ दुष्कर्म किया गया।

जिसके सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा थाना छपिया में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

गोण्डा । रॉयलसन पब्लिक इंटर कालेज भोपतपर( हथिनी खास) गोण्डा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने इनोवेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनी में अनेकों प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। जिनमें से कुछ बच्चों के इनोवेशन प्रोजेक्ट बहुत ही प्रशंसनीय रहे। उनको प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कुछ बच्चों को सम्मानित भी किया गया ।जिसमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं।

आनंद विश्वकर्मा ने रेफ्रिजरेटर बनाया, शिवा मौर्या ने एयर कूलर बनाया, राम प्रसाद वर्मा ने टुल्लू पंप, विशाल वर्मा ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, मोहित वर्मा ने ट्रैक्टर, सोनी वर्मा ने रेनवॉटरफॉल ,सरल श्री वर्मा ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,खुशबू गौतम ने वॉटरफॉल प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया ।इन सब को पूर्व ब्लॉक प्रमुख छपिया शैलेंद्र पांडे एवं विद्यालय के संस्थापक डा०वी०एन०शर्मा ने संयुक्त रूप सम्मानित किया। तत्पश्चात विद्यालय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान अर्जित करने वाली प्रिया वर्मा को विद्यालय के प्रशासक व मुख्य बीमा सलाहकार अनूप कुमार शर्मा तथा एलआईसी के सी०एम० क्लब के सदस्य मनीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से एलआईसी की तरफ से मेडल देकर सम्मानित किया ।

इसी क्रम में टॉपर की सूची में दूसरे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राहुल शर्मा को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य कृष्णदेव पांडे तथा पूर्व जिला बीज अधिकारी गंगाधर चतुर्वेदी में संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अमित भारती एवं राधा वर्मा को वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय के अध्यापक अखिलेश पांडे जी ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया।

तत्पश्चात तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले शिवा मौर्या एवं लक्ष्मी चौहान को कृपा शंकर तिवारी तथा शैलेंद्र पांडे जी ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में सूरज वर्मा, अरविंद तिवारी, प्रीती पांडे, संध्या पांडे ,वीरेंद्र नाथ पांडे ,सुधा शर्मा ,पूनम कनौजिया, ललिता भारती, उर्मिला भारती, किरन मौर्या ,शिवम पांडे , सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार शर्मा ने किया।

*जनपदीय पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

सोमवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 39 जगह चौपाल लगाकर व 40 गांव/वार्डो/बैंको में भ्रमण कर 499 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181, 112,1076,1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में चला समस्त थानों में विवेचना निस्तारण अभियान*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तन द्वारा अभियान पेडिंग पड़ी विवेचना को जल्द से जल्छ निस्तारण करने के निर्देश जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकों को दिए थे साथ ही जनसुनवाई से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को भी जल्द से जल्द निस्तारित करने हेतु कहां गया था। 

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 20.11.2023 को समस्त थानाओं में विवेचना निस्तारण अभियान चलाया गया। विवेचक कताओं द्वारा पुरानी पेडिंग पड़ी अधिक से अधिक विवेचनाओं का निस्तारण आज किया गया साथ ही जनसुनवाई से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को पीड़ित के घर पहुॅचकर उनसे वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया साथ ही बैंक एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, सर्राफा बाजार में पुलिस बल द्वारा अनावश्यक रूप से खड़े व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

*अवैध तमंचे के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम मे थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्राथमिक विद्यायल दरियापुर हरदोपट्टी के पास से अभियुक्त लाल नायक शुक्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद मिस कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक में आर्म्स ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।