लोकसभा चुनाव से पहले मुरादाबाद में रेलवे कर्मचारियों ने अपने मत का किया प्रयोग जानिए क्या है वजह
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी लामबद है, साथ ही जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी अब तेज होती जा रही है।इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए रेलवे कर्मचारियों के द्वारा मतदान किया गया, पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए स्ट्राइक बैलेट पोलिंग बूथ लोको लॉबी रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर रेल कर्मचारियों के द्वारा वोटिंग की गई।
नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के द्वारा स्ट्राइक बैलेट पोलिंग बूथ के माध्यम से यह मतदान कराया गया, मतदान के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि जो यह बैलेंट पेपर का चुनाव चल रहा है, वह इस इस पक्ष में चल रहा है कि अभी आपको पता होगा कि पूरे हिंदुस्तान में एक बहस छिड़ी हुई है और वह इस बात को लेकर है कि जो पुरानी पेंशन है वह बहाल होनी चाहिए, 2004 में हमारे जो भी रेलवे कर्मचारी आये है या जो भी स्टेट गवर्नमेंट में आये है, उनको जो गारंटीड पेंशन है उससे वंचित रखा गया है।
इसी बात को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने यह अपील भी की है की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करते रहना है, जो हम लोगों के द्वारा किया भी जा रहा है। साथ ही यह भी अपील की गई थी कि क्या पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हम लोगों को हड़ताल पर जाना चाहिए या नहीं, इसको लेकर कर्मचारियों की राय जानी जाए। इसी उद्देश्य से यह वैलेट पेपर का चुनाव कराया जा रहा है।
मुरादाबाद मंडल की जो 18 शाखाएं हैं, सभी शाखाएं अपने-अपने कार्यालय पर बैलेट बॉक्स लेकर बैठी हैं और कर्मचारियों का मत जानने के लिए बैठे हैं, ताकि कर्मचारी बताएं कि हमें इस हड़ताल में शामिल होना चाहिए या नहीं चाहिए, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हमें हड़ताल करनी चाहिए या नहीं चाहिए, इसी मुद्दे को लेकर हम लगातार संघर्ष करते आए हैं और आज 21 को और 22 को भी यह संघर्ष का एक छोटा सा प्रयास है।
Nov 22 2023, 16:45