पत्रकारों को न्याय नहीं तो आदर्श प्रेस क्लब बलरामपुर करेगा अहिंसक आंदोलन
बलरामपुर । जनपद में इधर कुछ महीनो से कई पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाएं घट चुकी है । जिसको लेकर पत्रकार संगठन आदर्श प्रेस क्लब बलरामपुर ने संघर्ष करने का आवाहन किया है और पत्रकार को न्याय दिलाने को लेकर आज दिनाक को एक ज्ञापन एसपी केशव कुमार को देते हुए सारे मामले से अवगत कराते हुए न्याय और सुरक्षा की मांग की है जिसको लेकर बिंदुवार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन एसपी कार्यालय पहुच एसपी बलरामपुर को दी है इसमें निम्नलिखित मांगे हैं।
जिसमेपत्रकार संपादक समग्र आवाज के साथ हुए घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और गंभीर रूप से घायल पत्रिका संपादक रमेश गुप्ता पर समान धाराओं में रिपोर्ट को गंभीर धाराओं के मुकदमे में प्रवर्तित किया जाए इसके साथ दिनाक 16 ,11,23 की घटना में गम्भीर रूप से घायल श्री गुप्ता और उनके परिवार और सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय क्योकि घटना में शामिल लोग बहुत ही शातिर संघटित लोग है कभी भी घटना को अंजाम दे सकते है ।
इसी क्रम में पत्रकार तुलसीपुर के निवासी पत्रकार को समाचार संकलन के दौरान मारपीट और मोबाइल छीनने की घटना की गई जिसमे स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की ।इसी क्रम में पचपेड़वा में हमारे पत्रकार साथी बदरुद्दीन चौधरी के साथ हुए घटनाओं में स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई और पत्रकार पचपेड़वा बदरुद्दीन चौधरी पर ही कथित रूप से झूठे मुकदमे में कार्यवाही कर फसाया गया।
जिसको लेकर एसपी बलरामपुर को एक लिखित ज्ञापन दे कर अवगत कराया गया कि पत्रकारों पर हो उत्पीड़न और अत्याचार हम नही सहेंगे जिसको लेकर प्रभावी पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि पत्रकारों पर उत्पीड़न पर तत्काल प्रभाव से विधिक कार्रवाई करें और समाचार संकलन जिसमें खनन एवं अवैध कटान के मामला होता है ।
जिसमे पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए । इस विषय को लेकर आदर्श प्रेस क्लब अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि अगर उपरोक्त समस्याओं का समाधान एक हफ्ते में नहीं हुआ तो मजबूरन हमें शांति आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन होगा। एसपी बलरामपुर को ज्ञापन सपने में जिले के तमाम पत्रकार भी उपस्थित रहे।
Nov 21 2023, 16:46