*ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को मुरादाबाद जीआरपी ने किया गिरफ्तार*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद:हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद,बरेली आदि जगहों पर स्टेशनों के आसपास ठहरकर रेलवे स्टेशन के आउटर पर ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
मुरादाबाद जीआरपी ने ट्रेनों में हुई पांच चोरियों की घटनाओं का खुलासा करते हुए यात्रियों का चोरी किया गया माल बरामद किया है, पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के द्वारा जीआरपी थाने में प्रेस वार्ता कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया है।
मुरादाबाद जीआरपी ने सहारनपुर के रहने वाले हिसाब लाल, सरजू उर्फ समरपाल, बच्चू लाल और उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र बिशन सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक जोड़ी कान की झुमकी, दो जोड़ी टॉप्स,एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, 6 अंगूठी, बच्चों के हाथ के चार कड़े चांदी के, एक मोबाइल और 14 हजार की नगदी बरामद की है।
जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों के साथ हुई पांच चोरियों की घटनाओं का खुलासा किया है।पकड़े गए आरोपियों ने जीआरपी थाना पुलिस को बताया कि वह लोग रेलवे स्टेशन हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली आदि जगहों पर स्टेशनों के आसपास ठहरकर रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र की रेकी कर के ट्रेन में चढ़कर यात्रियों के मोबाइल फोन व बैग चोरी कर लेते हैं तथा पर्स में मिले गोल्ड व रूपयों को अपने ऐशो आराम में खर्च कर लेते हैं।
पकड़े गए आरोपी नशे के भी आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
Nov 21 2023, 15:43