दो घंटे के महा श्रम दान अभियान से बदल गई नन्हिया गांव की सूरत और सीरत
रमेश दूबे
संतकबीरनगर । जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि के नेतृत्व में मंगलवार के भोर की किरण उगने से पहले ही एक बार फिर से महा श्रमदान अभियान चलाया गया।यह महा श्रमदान अभियान पूर्व से चयनित नगर पंचायत क्षेत्र के गांव नन्हिया नायक में चलाया गया ।
जानकारी के लिए बता दें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में प्रत्येक मंगलवार को महा श्रमदान अभियान चलाया जाता है। इस महा श्रमदान अभियान में क्षेत्र के तमाम समाजसेवी, बुद्धिजीवी, वरिष्ठ भाजपा नेता सभासद सफाई कर्मी नगर पंचायत कर्मी खुद नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि शिरकत करते हैं।
जैसे ही मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में नन्हिया गांव में सफाई कर्मी पहुंचे लोग जब तक सो कर उठते तब तक उनके घरों के बाहर का पूरा कचरा मह श्रमदान अभियान में साफ हो चुका था। यही नहीं नन्हिया नायक गांव में स्थित अस्पताल परिसर में कूड़े का अंबार लगा हुआ था। 2 घंटे के महा श्रमदान अभियान में अस्पताल परिसर की सूरत है सीरत दोनों बदल गई। ड्यूटी पर पहुंची एएनएम भौचक रह गई । उन्होंने कहा लगता ही नहीं है कि एक दिन पहले का ही यह अस्पताल परिसर है । 2 घंटे में इतनी साफ सफाई देखकर वह भी हतप्रभ रह गई।
वही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा लगातार यह महा श्रमदान अभियान चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस अभियान में जुड़कर नगर को स्वच्छ, सुंदर ,स्वस्थ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष अमर राय, श्रीकांत ,प्रदीप अग्रहरि, रवि कुमार ,अटल पांडे ,संतोष देहाती ,मुनील चौहान, वेद प्रकाश गौतम,टिकू मिश्रा, जेपी यादव,रमेश दूबे ,रामपताप यादव,रामकेश,संजय सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Nov 21 2023, 13:09