हाथ में बोतल और पैरों के नीचे ट्रॉफी, क्या ये वर्ल्ड कप जीतने का घमंड है?
#mitchell_marsh_sits_with_his_feet_up_on_world_cup_trophy
भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर मुकाबलों को अपने नाम किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। इतनी बड़ी जीत के बाद अक्सर पैर जमीं पर महसूस नहीं हो सकते हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो इस कहावत को सच करती दिख रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा जा रहा है।सोशल मीडिया पर स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो एक हाथ में बोतल पकड़े हैं और आईसीसी ट्रॉफी के ऊपर अपने पैर रखे हुए हैं। इस हरकत के बाद मार्श सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।
फोटो को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद यह तस्वीर जंगल की आग की तरह वायरल हो गई है। लोग मार्श की इस हरकत से को विश्व कप ट्रॉफी का 'अपमानजनक' बता रहे हैं। यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने के कुछ घंटों बाद साझा की गई थी।यह तस्वीर होटल के कमरे की प्रतीत होती है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम आराम से बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थी। अपना पदक दिखाते समय मार्श ने अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए हैं।
ये वहीं ट्रॉफी है, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने महीनों मेहनत की है। इसी ट्रॉफी से आपकी महानता आंकी जाती है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम है। किसी भी अन्य टीम ने दो बार से ज्यादा खिताब नहीं जीता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में इतनी बार चैंपियन बनने का घमंड नजर आ रहा है।
बता दें कि, 2011 के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार के साथ ही टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत ने धोनी की कप्तानी में अंतिम बार 2013 में आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी। यह टीम का आखिरी आईसीसी खिताब था। इसके बाद से टीम इंडिया आज तक आईसीसी खिताब जीत नहीं सकी है। वहीं, 2011 वर्ल्ड कप भी धोनी ने ही अपनी कप्तान में जिताया था।
Nov 20 2023, 19:07