महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी, डीएम-एसपी खुद घाटों का कर रहे निरीक्षण
कटिहार : लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था। शनिवार की शाम को छठव्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा कर तथा उन्हें भोग अर्पित कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने तक 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो गया।
वहीं आज रविवार को अस्तचगामी सूर्य को पहला अर्घ्य और कल सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य समर्पित करने के बाद ही व्रती अब अन्न-जल ग्रहण करेंगे।
इधर महापर्व छठ को लेकर कटिहार जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। घाटों पर व्रर्तियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। जिलाधिकारी और एसपी ने कई महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण करते हुए छठ व्रतियों के लिए डूबते सूरज और उगते सूरज को अर्घ्य देने से जुड़े तमाम व्यवस्था शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन करवाने का दावा कर रहे हैं।
कटिहार जिला के खतरनाक घाट और किसी भी स्थिति में निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी के जानकारी देते हुए डीएम और एसपी ने कहा कि उन लोगों का उम्मीद है कि लोगों के सहयोग से लोक आस्था के इस पर्व को कटिहार के लोग बेहतर ढंग से संपन्न करवाने में सहयोग करेंगे।
कटिहार से श्याम
Nov 20 2023, 17:24