लोक आस्था के महापर्व छठ का पहला अर्ध्य आज, जिला प्रशासन के साथ-साथ कटिहार रेल मंडल की ओर से की गई है पूरी तैयारी
कटिहार : लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था। शनिवार की शाम को छठव्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा कर तथा उन्हें भोग अर्पित कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने तक 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो गया।
वहीं आज रविवार को अस्तचगामी सूर्य को पहला अर्घ्य और कल सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य समर्पित करने के बाद ही व्रती अब अन्न-जल ग्रहण करेंगे।
इधर महापर्व छठ को लेकर कटिहार जिला प्रशासन के साथ-साथ कटिहार रेल मंडल के तरफ से भी महापर्व को सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
बात अगर कटिहार रेल मंडल की करें लगभग एक दर्जन छठ घाट रेलवे ट्रैक के बगल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में महापर्व के दौरान छठ व्रती या छठ देखने आए लोगों के सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कोई समस्या न हो इसको लेकर रेल प्रशासन भी विशेष व्यवस्था करने का दवा कर रहे हैं।
कटिहार से श्याम
Nov 19 2023, 09:56