गुप्तार घाट में करोडो रूपये से लगी लाइट, फिर भी अंधेरा
![]()
अयोध्या- गुप्तार घाट में मुख्य मंदिरों पर लगी लेजर लाइट और अगल-बगल लगी सोलर लाइट न जलने पर मां सरयू आरती समिति और जिले की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है और इसे अविलंब ठीक कराने की मांग नगर आयुक्त से की है।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सदस्यों प्रोफेसर कृष्ण मुरारी सिंह के प्रतिनिधिमंडल 18 नवम्वर को प्रातःकालीन भ्रमण में यह देखकर काफी क्षुब्ध है कि अभी कुछ दिन पहले विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा लगाई गई गुप्तार घाट में महंगी लेजर लाइट जो मुख्य मंदिर को प्रकाशित करती हैं और अगल-बगल घाट पर लगी सोलर लाइट खराब है और नही जल रही है। बिजली के पोल केबल टूटने की वजह से इनका कनेक्शन नहीं है। जिससे अंधेरा दिख रहा है जिसे कुछ दिन पूर्व खराब होने के बाद विकास प्राधिकरण के ठेकेदार ने अभी तक ठीक नहीं कराया है। प्रमुख त्योहार छठ एवं 14 कोसी परिक्रमा नजदीक होने के कारण यदि इसे नहीं ठीक किया गया तो जहां बड़ी दुर्घटना होने का संभावना है। वहीं मुख्यमन्त्री की प्राथमिकता वाली अयोध्या धाम की योजनाओ को सही ढंग से कार्यान्वयन कराने पर बल दिया है, परिक्रमा में आए हुए भक्तगणों और रात मे पूजा करने के लिए आने वाली महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसलिए विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त से इसे प्राथमिकता पर ठीक कराकर मुख्य मंदिर और सभी विजली के पोलो पर लगी लाइटो को जलाने की मांग की है। वहीं पर दोनो समितियो के पदाधिकारियो ने बैठक मे सर्वसम्मत से निर्णय लिया और नगर निगम द्वारा वर्तमान समय में की जा रही अभियान छेड़ कर सफाई की प्रशंसा की है और कहा है कि नगर निगम ने नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखकर सफाई अभियान चलाया है जो काफी सफल है।







Nov 18 2023, 19:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k