प्रॉपर्टी हड़पने के लिए पार्टनर ने की थी स्कूल संचालिका की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।संपत्ति हड़पने के लिए स्कूल संचालिका का मर्डर उसके ही पार्टनर ने किया था, हत्यारोपी को पाकबड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।बता दें कि बीती 13 नवंबर को थाना पाकबड़ा क्षेत्रान्तर्गत डान वॉस्को अकेडमी में एक महिला का शव मिलने की सूचना यूपी-112 एवं थाना पाकबड़ा पुलिस को प्राप्त हुई थी ।
इस पर स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा साक्ष्य संकलित किये गये तथा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में मृतका के भाई शैलेश कुमार विद्यार्थी पुत्र श्री कामेश्वर सिंह विद्यार्थी, मैरेडियन ग्रीन अपार्टमेन्ट आदर्श विहार, कालोनी रूकनपुरा, थाना रूपसपुर, जिला पटना (बिहार) की तहरीर के आधार पर थाना पाकबड़ा पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
शिक्षिका की हत्या के मामले में पाकबड़ा थाना पुलिस ने आरोपी मौ0 अबिदूसुभान उर्फ बब्बु पुत्र राशिद निवासी मालीवाला चौक शनिवार का बाजार कस्बा थाना पाकबडा जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।
पकड़े गए आरोपी मौ0 अबिदूसुभान उर्फ बब्बु ने पुलिस को बताया उसने मृतका के साथ पार्टनिरशिप में स्कूल में पैसे लगाये थे, लेकिन सारी सम्पत्तियां मृतका के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी।
मृतका स्कूल संचालिका थी उसका निवास स्थान स्कूल में ही था, अभियुक्त स्कूल के मैनेजर के तौर पर कार्य करता था। दोनों के द्वारा हाल ही में स्कूल के बराबर में ही एक प्लाट खरीदा था । दोनों में अनबन हुई तो मृतका सारी सम्पत्ति अपने भाई के नाम कराना चाहती थी ।
इसी कारण उसने सम्पत्ति हड़पने के उद्देश्य से दिनांक 12 नवंबर की सुबह में उसके निवास स्थान पर मृतका को गोलिया,कमेकल खाने के साथ देकर तथा तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी ।
हत्या करने के बाद अभियुक्त मौ0 अबिदूसुभान उर्फ बब्बु द्वारा इसकी सूचना परिजनों को शाम तक नहीं दी गई, जब मृतका की बहन मधु उर्फ श्वेता का फोन दीपावली विश करने के लिये मृतका को आया तो अभियुक्त मौ0 अबिदूसुभान उर्फ बब्बु ने फोन को रिसीव किया तो बताया कि 10 मिनट के बाद काल करूंगा।
फिर दोबारा फोन करने पर अभियुक्त ने बताया कि मृतका नहीं रही मैं इसका क्रियाक्रम कर देता हूं। परिजनों द्वारा मना किया गया, दिनांक 13 नवंबर की सुबह घटनास्थल पर मृतका के भाई द्वारा पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Nov 18 2023, 18:24