विधायक राज सिन्हा नें छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं गँगा जल का किया वितरण
Dhanbad :- धनबाद विधायक राज सिन्हा ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी और गंगाजल का वितरण किया. विधायक राज सिन्हा ने कहा की छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है. इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है. यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस पर्व में आस्था रखने वाले लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं.
तैयारीयों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रतीयों के बीच गँगा जल और साड़ी का वितरण किया. धनबाद से सुल्तानगंज टेंकर भेज कर माँ गँगा का पवित्र जल लाने के बाद मशीनों द्वारा प्यूरिफाई कराकर हजारों बोतलों में पैकेजिंग कर छठ व्रतियों के बिच भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए वितरित गया.मनईटांड, गाँधी नगर, बेकार बाँध, बाबुडीह, गोधर बस्ती, केंदुआ 5 नंबर, भूली, खारिकाबाद, पुटकी, पाण्डरकनाली, बरारी कोक, कुस्तौर सहित दर्जनों स्थानों पर लगभग 2200 की संख्या में छठ व्रतियों के बिच साड़ी व गँगा जल का वितरण किया गया.
मौके पर मौसम सिंह, मुन्ना सिंह, विभा रानी, अशोक पॉल, राजकुमार मण्डल, रिंकू सिन्हा, अमित सिंह, राणा सिंह, टुल्ला सिंह, हुलास दास, बेबी यादव, अजयकांत सिन्हा, रवि सिन्हा, बालमुकुंद राम, सदानंद बरनवाल, राजेश गुप्ता, रवि सिंह मनोज मालाकार राजेश गुप्ता, कपिल पासवान, रंजय सिंह, अभिमन्यु कुमार, मिथुन ठाकुर, बसंत यादव, हरकुलस चौहान, रमेश वर्मा, सचिन पासवान, महेंद्र बारवाल, टुन्नू यादव, भोला सिंह, प्रियंका सिंह, सुदामा साव, वीरेंद्र पासवान, रामू दास सहित दर्जनों लोग उपस्थिति रहे.
Nov 17 2023, 18:44