धनबाद:नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व आज से शुरू
धनबाद :- शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था का महापर्व के पहले दिन व्रतियों ने सुबह घर की साफ-सफाई के बाद स्नान कर विधि-विधान के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. इसके बाद व्रतियां कद्दू-भात का प्रसाद बना कर भगवान सूर्य को अर्पित किया. इसके बाद कद्दू और भात का प्रसाद ग्रहण की.
वहीं शनिवार को खरना ( लोहंडा ) होगा. इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखेंगी और शाम में आम की लकड़ी पर गन्ने के रस में बनी चावल की खीर, दूध, चावल का पीठा और घी चुपड़ी रोटी का प्रसाद बनाएंगी. छठी मइया काे अर्पित करने के बाद व्रती उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी।
इस दौरान छठ व्रती ने बताया की रहने वाली है. बताया कि मां की महिमा अपरम पार है. मैं विगत 30 सालों से व्रत कर रही हूं और तब से लेकर आज तक हमारा घर में सुख शांति एवं अन धन से परिपूर्ण है।
Nov 17 2023, 18:40