हत्यारोपियों ने निर्माणाधीन भवन में सीढ़ी लगाकर हत्या की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। हत्यारोपियों ने निर्माणाधीन भवन में सीढ़ी लगाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, और फरार हो गए थे। कुंदरकी थाना पुलिस ने 22- 23 अक्टूबर की रात में हुई चौकीदार करन सिंह की हत्या का खुलासा कर दिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुंदरकी थाना पुलिस ने हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।
शुक्रवार को एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव शिमलाठेर में निर्माणाधीन भवन में चौकीदारी करने वाले चौकीदार करन सिंह का शव पड़ा मिला था, उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी, इस मामले में मृतक की पत्नी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था।
चौकीदार करन सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपी कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के रहने वाले मोंटी चौधरी पुत्र कल्लू सिंह और भोले उर्फ राहुल पुत्र महिपाल सिंह को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त एक तमंचा बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने चौकीदार करन सिंह की गोली मारकर हत्या की थी, और निर्माणाधीन भवन की ऊपरी मंजिल पर सो रहे करन सिंह की हत्या करने के लिए वह सीढ़ी लगाकर भवन की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे और वहां चौकीदार की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Nov 17 2023, 17:30