/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पति-पत्नी के झगड़े को वजीरगंज पुलिस ने कराया खत्म, पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए राजी- Gonda
पति-पत्नी के झगड़े को वजीरगंज पुलिस ने कराया खत्म, पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए राजी-

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना व चौकी पर प्रतिदिन जनसुनवाई करने के निर्देश दिये थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस ने जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक 17.11.2023 को पीड़िता आरती पत्नी रविंद्र चौहान निवास ग्राम अचलपुर थाना वजीरगंज गोंडा के प्रार्थना पत्र जिसमें अंकित पति पत्नी के बीच एक साल से चल रहे विवाद में कार्यवाही करते हुए दोनों उभय पक्षों को थाना वजीरगंज गोंडा बुलाया गया।

महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला आरक्षी रुचि तिवारी कांस्टेबल आशीष दीक्षित द्वारा प्रकरण का निस्तारण लगभग 5 घंटे काउंसलिंग करके समझौता के आधार पर कराया गया अब दोनों पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं है दोनों आपसी सहमति के साथ रहने को तैयार है जिसमें एक बिखरते हुए परिवार को वजीरगंज पुलिस की सार्थक मदद से बचाया गया। पति-पत्नी एक साथ हंसी-खुशी जीवन यापन करने हेतु राजी हो गए।

पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाया

मनकापुर (गोंडा)। गुरुवार को विधानसभा मनकापुर के झिलाही बाजार में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जयसेन सिंह ने बैठक कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को बताया और वर्तमान भाजपा सरकार की कमियां गिनाते हुए कहा कि किसान के गन्ना का मूल्य नहीं बढ़ाया जा रहा है जिससे गन्ना किसान परेशान है, बड़ी संख्या में रोजगार न मिलने के कारण युवा मारे मारे फिर रहे हैं और बढ़ती हुई महंगाई से जनता परेशान है महंगाई पर भाजपा सरकार का कोई अंकुश नहीं है।

आपराधिक मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है जिससे जनता आहत है उन्होंने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में आप लोग समाजवादी पार्टी का समर्थन कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाएं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें । इसी में जनता का और देश व प्रदेश का भला होगा। इस मौके पर विजय पासवान, शैलेन्द्र सिंह, पवन कुमार यादव, महेंद्र दुबे,मोहम्मद सलीम, भूपेश सिंह, मुकेश यादव, टिंकू सिंह, राजेश्वरी उपाध्याय, बद्री मिश्रा, आशीष निषाद, मुकेश वर्मा, रमेश भारती आदि लोग मौजूद रहे।

झिझक तोड़े, खुलकर बोले महिलाएं व बालिकाएं: डीएम

गोण्डा ।मिशन शक्ति 4.0 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में ह्यहक की बात-जिलाधिकारी के साथ व ह्यशक्ति संवादह्ण मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मेगा इवेंट को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सर्वप्रथम आवश्यकता है, जो भी महिलाएं व बालिकाएं है, वे अपनी झिझक को तोड़े और खुल कर बोलें। उन्होंने कहा कि जब आप बेबाक होगीं, तो वह खुद को विकसित करने के साथ ही समाज व क्षेत्र के विकास में भी हिस्सेदारी कर सकेंगी।

उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत आत्मरक्षा हेतु सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कालेज में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रदान कर रही बालिकाओं से प्रशिक्षण के बारे में पूछा, जिस पर छात्रा मुस्कान ने बताया कि प्रशासन की यह पहल बहुत अच्छी है तथा इससे वे सभी छात्राएं ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्रदान कर खुद की रक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों का भी सहयोग कर सकेंगी ।जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य के बच्चों व उनके परिजनों से भी संवाद किया।

जिलाधिकारी ने अपील किया कि कोई भी अभिभावक या माता-पिता अपने बच्चों का बाल विवाह न करें, इसका प्रभाव न सिर्फ उन बच्चों पर पड़ता, बल्कि समाज में भी इसका प्रतिकूल प्रभाव होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति सम्पूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार करने और उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए क्रियान्वित की जा रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह, सेंटर मैनेजर स्वाती पाण्डेय, जिला समन्वयक राजकुमार आर्य, दीपशिखा शुक्ला, पंकज राव, रिचा तिवारी, दीपक कुमार दूबे सहित विभाग के सभी संबंधित लोग उपस्थित रहे।

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली करनैलगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त- 01. फुरकान अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त अभियुक्त थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली करनैलगंज में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल द्वारा लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत विसर्जन स्थल व रूट पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त पुलिस बल को भ्रमणशील विसर्जित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है तथा क्षेत्र में विसर्जित होने वाले स्थानों व जूलूस के आगे पीछे पुलिस को दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ ड्यूटी लगायी गयी है।

जगह जगह वैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु आमजन मानस को बताया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

सर्विलांस टीम ने खोये हुए 8 लाख 60 हजार कीमत के 60 मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण मेंद खोये हुए मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके स्वामियों को सुपुर्द करने के निर्देश सर्विलांस/एसओजी टीम को दिए थे।

जिसके परिपेक्ष्य में सर्विलांस टीम ने खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग की गयी तथा ट्रेस होने पर एसओजी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया गया। सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी के लिए किये गए प्रयासों के फलस्वरूप कुल- 60 खोये हुए विभिन्न कम्पनियों जैसे- वीवों, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग, रियलमी, इनफिन्क्स, आदि मोबाइल बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आज पुलिस कार्यालय में उनके स्वामियो को बुलाकर सुपुर्द किया।

बरामद किए गए समस्त मोबाइलों की अनुमानित मूल्य लगभग 08 लाख 60 हजार रुपये है। अपना खोया/गुम/चोरी/छिने हुए मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे व अमरोहा पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने खोये हुए मोबाइलों को बरामद करने वाली सर्विलांस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।

बहनों द्वारा अपने भाइयों के मंगल के लिए भैया दूज की पूजा गोवर्धन पूजा किया गया

मनकापुर (गोंडा) । भैया दूज के अवसर पर बुधवार को शास्त्री नगर मोहल्ले में बहनों द्वारा अपने भाइयों के मंगल के लिए भैया दूज की पूजा गोवर्धन पूजा किया गया। इस अवसर पर गोवर्धन भगवान को गाय के गोबर से बनाकर उनका पूजन किया गया, माल्यार्पण किया गया, पुष्प अर्पित किया गया।

रुद्राभिषेक किया गया तथा भैया दूज आधारित कहानी भी महिलाओं द्वारा सुनाया गया।कायस्थ समाज ने भगवान श्रीचित्रगुप्त की पूजा-पाठ करके कलम, दवात का भी पूजन किया गया। शास्त्री नगर मोहल्ले की बहनों ने मंगल गीत भी गाए। इस अवसर पर पूजा मनमोहिनी, शालिनी शर्मा, निशा शर्मा, दिव्या दिव्यदर्शनी, शिवा प्रियदर्शनी, खुशी गुप्ता, श्यामा देवी, किरन देवी, कोमल, नेहा, नैनशी, कोशकी, शाक्षी, मीना, शुलोचना आदि महिलाएं शामिल हुई।

छापेमारी में 57 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 अभियोग पंजीकृत

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षकों द्वारा गठित आबकारी, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खिरौरा मोहन, पेरिपोखर, बनगांव व भुल भूलिया जनपद गोण्डा में आकस्मिक दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 57 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई , मौके पर लगभग 100 किलो ग्राम महुआ लहन नष्ट किया किया गया तथा 03 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

धनराशि मिलने पर पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, गोण्डा पुलिस को ह्रदय से दिया धन्यवाद

 गोण्डा ।   पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में थानों पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । 

इसी के क्रम में साइबर अपराध से पीड़ित लालमणी एवं आशाराम वर्मा ने साइबर सेल गोण्डा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि साइबर फ्राँड गिरोह के सदस्यो द्वारा फर्जी काल करके पैसो का प्रलोभन देकर रुपए ट्रांसफर कर लिया गया है। 

उक्त सूचना पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक के सहयोग से तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि क्रमश: लालमणी के रु0 3,000/- व आशाराम वर्मा के 9,000/- रुपए को होल्ड कराते हुए पीड़ित के रुपए खाते में पैसा वापस कराया गया।

दीवाली का त्योहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनकापुर क्षेत्र में मनाया गया

मनकापुर(गोंडा)। दीवाली का त्योहार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनकापुर क्षेत्र में मनाया गया।लोगों ने घरों में रोशनी कर पटाखे फोडे और मंदिरो में जयकारा के गूंज के साथ अन्नकूट का प्रसाद वितरण व भंडारे की आयोजन किया गया।

मनकापुर इलाके में बीते रविवार-सोमवार को लोगो ने गणेश-लक्ष्मी की पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना कर घरो में दीपक जलाया कर और दीपकों को अपने आस-पास के मंदिर व शिवालयो में रखकर दीपात्योसव मनाया।छोटे-छोटे बच्चो में दीपावली को लेकर गजब का उत्साह दिखा।रविवार को क्षेत्र के करोहानाथ मंदिर परिसर में भाजपा सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिह अपने युवा पुत्र जय वर्धन सिह के जन्मोत्सव पर दीप उत्सव पर्व पर ग्यारह सौ दीपक जला कर और सोमवार के देर शाम कस्बें के मोहल्ला रफी नगर में स्थित राज परिवार के बाबा खाकीदास मंदिर में आयोजित अन्नकूट महा प्रसाद के आयोजन में पिता-पुत्र ने पहुंच कर कस्बा वासियो के कुशल-क्षेम पूछा तथा महा प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर आयोजक चेयर मैन दुर्गेश कुमार सोनी,सभासद वैभव सिह,विकास हांडा,अजय जाय सवाल,श्याम नरायन जायसवाल,पूर्व चेयर मैन प्रदीप कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ बब्बू चाचा,रमेश चौधरी,बब्लू गुप्ता, सुरारी लाल गुप्ता,राजेश मौर्या आदि मौजूद रहे।